दलसिंहसराय की खबर;एसपी ने 10 लाख लूट मामले में किया निरीक्षण,दिया आवश्यक दिशा निर्देश
दलसिंहसराय,समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने शहर के भगवानपुर चकसेखु वार्ड संख्या 4 में तीन बदमाशों द्वारा बीते शुक्रवार को भारत फाइनेशियल इंक्लूजन बैंक के प्रबंधक आदित्य कुमार से हथियार के बल पर दस लाख रुपए लूट मामले में घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए फाइनेशियल इंक्लूजन बैंक के कर्मियों से पूछताछ करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
इस दौरान एसपी ने बाजार समिति से बीते 25 अप्रैल को 3 लाख 70 हजार लूट कांड का भी निरीक्षण किया.एसपी ने बताया कि लूट कांड को लेकर एसआईटी टीम गठित की गई है.सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है.जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा.
मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी,शम्भू नाथ सिंह,मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार सहित कई पुलिस बल मौजूद थे.
बताते चले कि बीते शुक्रवार को 10 लाख लूट कांड में प्रबंधक आदित्य कुमार के द्वारा दिये आवेदन पर 3 अज्ञात बाइक सवार पर एफआईआर दर्ज किया गया था.जिसमें सभी बदमाशों की उम्र 25 से 30 बर्ष का लगाया जा रहा है.इसे लेकर तीनो बदमाशों का सीसीटीवी कैमरा की फुटेज भी जारी किया गया था.