दलसिंहसराय की खबर;लोक अदालत में वादों का निबटारा कर समाज मे अच्छा वातावरण कायम करें:एडीजे,341 वादों में 8803671 रुपये की हुई वसूली
दलसिंहसराय,लोक अदालत में वादों का निबटारा कर दोनों पक्ष समाज मे अच्छा वातावरण कायम करते हुए हंसी खुशी अपना अपना घर जायें उक्त बातें शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत समारोह का उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश सह अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने कही.वहीं एसडीजेएम स ह समिति के सचिव अभिषेक कुमार ने कहा की लोक अदालत में न किसी की जीत होती है और न ही किसी की हार.
आगे कहा कि छोटे छोटे मामले को समझौता के आधार पर लोक अदालत में वादों का निबटारा करने से समय व पैसे कि बचत होती है. वहीं एसडीओ प्रियंका कुमारी,मुंसिफ प्रतीक मिश्रा,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार समीर,अधिवक्ता शिवशंकर प्रसाद वर्मा आदि ने लोक अदालत की महत्ता को विस्तार से बताया.इससे पूर्व उद्घाटन समारोह को एडीजे शैलेन्द्र कुमार,एसीजेएम सह सब जज प्रथम रवि पांडेय,मुंसिफ प्रतीक मिश्रा,न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ओम प्रकाश नारायण सिंह,स्कंद राज एसडीओ प्रियंका कुमार एंव बुजुर्ग न्यायार्थी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.
लोक अदालत असिस्टेंट गंगेश झा ने बताया कि लोक अदालत में सभी बैंकों के 251 वादों का निपटारा किया गया.जिसमें 8798776 रुपये सेटल्ड किया गया.बी एस एन एल के 04 मामले का निपटारा किया गया ,जिसमें 4895 रुपये की वसूली हुई.जबकि बिजली के 02 वादों का निपटारा किया गया.आपराधिक 83 वादों का निपटारा किया गया.जिसमें 2000 रुपये की वसूली की गई.मनी सूट के 01 मामले का निपटारा किया गया.