दलसिंहसराय की खबर;चार दिव्यंकजनों को दिया गया मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल
दलसिंहसराय,अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी के द्वारा मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के तहत सबल योजना अंतर्गत द्वितीय सूची में स्वीकृत किए गए आवेदन के अंतर्गत दलसिंहसराय प्रखंड के कुल चार दिव्यांग जनों को बुनियादी केंद्र द्वारा मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल का निशुल्क वितरण कर प्रियंका कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर सभी को रवाना किया.लाभुकों में शिवम कुमार,मुकेश कुमार,जयंत कुमार ,दोराई दास साइकिल पाकर काफी खुश नजर आए.
उपस्थित बुनियादी केंद्र के प्रभारी प्रबंधक सुप्रिया कुमारी ने बताया कि ट्राइसाइकिल प्राप्त करने के लिए लोको मोटर दिव्यांगजन 60% वाले इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसे लेकर उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा.इससे पूर्व में पूरे जिला के कुल 96 दिव्यांग जनों को प्रथम सूची में ट्राइसाइकिल वितरण किया गया था. तथा द्वितीय सूची में इस बार कुल 200 दिव्यांग जनों का आवेदन स्वीकृत किया गया.सभी को ट्राइसाइकिल दिया जा रहा है.मौके पर बुनियादी केंद्र के संजीत कुमार,रविंद्र कुमार, उधम चक्रवर्ती,संयुक्ता कुमारी ,राघवेंद्र कुमार सहित अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार समीर सहित कई लोग मौजूद थे.