Saturday, January 11, 2025
PatnaSamastipur

सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस एवं हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का न्यू बरौनी स्टेशन पर ठहराव को लेकर मंत्री ने दिखाई हरी झण्डी

सोनपुर: केंद्रीय मंत्री, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज गिरिराज सिंह एवं सांसद, राज्यसभा प्रो. राकेश सिन्हा द्वारा आज गाड़ी संख्या 12567/68 सहरसा- पटना- सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस एवं दिनांक 21.05.2023 से गाड़ी संख्या 18625/26 पूर्णिया कोर्ट – हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का सोनपुर मंडल के न्यू बरौनी स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया।इस अवसर पर राम रतन सिंह विधायक , तेघरा एवं सुरेंद्र मेहता विधायक, बछवारा की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

 

विदित हो कि बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, मोकामा जंक्शन एवं क्यूल जंक्शन से कनेक्टिविटी के साथ न्यू बरौनी जंक्शन दिनांक 19 दिसंबर 2020 से अपने अस्तित्व में आया l यह स्टेशन बरौनी प्रखंड के राजवाड़ा में स्थित है। मुख्य रूप से बरौनी जंक्शन पर यात्रियों की अत्याधिक भीड़ भाड़ को कम करने के उद्देश्य से ही इस स्टेशन को विकसित किया गया है l

 

इस स्टेशन पर दो प्लेटफार्म एवं 3 लाइनों के साथ एक फुट ओवर ब्रिज है l यात्री सुविधा की दृष्टि से हाल के दिनों में न्यू बरौनी जं पर अनेक कार्य किए गए हैं ।

 

इस स्टेशन पर 30 वर्ग मीटर का एक वेटिंग हॉल ,पीने के पानी के 80 टैप तथा प्लेटफार्म नं 1 पर खानपान का एक स्टॉल उपलब्ध हैं।

न्यू बरौनी जंक्शन पर पहले से 13 जोड़ी मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव है । इन दो अतिरिक्त ट्रेनों का ठहराव हो जाने से यहां पर अब कुल 15 जोड़ी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हो जाएगा।

 

यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा न्यू बरौनी जं पर इन ट्रेनों का प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है । जिसका

विवरण निम्नानुसार है –

 

*1.गाड़ी सं. 12567/68 सहरसा-पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस-* दिनांक 19.05.2023 से सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12567 सहरसा-पटना राज्य रानी एक्सप्रेस 09.03 बजे न्यू बरौनी स्टेशन पहुंचेगी और 09.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह, दिनांक 19.05.2023 से पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12568 पटना-सहरसा राज्य रानी एक्सप्रेस 14.35 बजे न्यू बरौनी स्टेशन पहुंचेगी तथा 14.37 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

 

*2.गाड़ी सं. 18625/26 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस -* दिनांक 21.05.2023 से पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 07.34 बजे न्यू बरौनी स्टेशन पहुंचेगी और 07.36 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह, दिनांक 21.05.2023 से हटिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 18.50 बजे न्यू बरौनी स्टेशन पहुंचेगी तथा 18.52 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

 

न्यू बरौनी स्टेशन पर उपरोक्त ठहराव प्रदान किये जाने के कारण गाड़ी संख्या 12567 सहरसा-पटना राज्य रानी एक्सप्रेस का दिनकरग्राम सिमरिया स्टेशन पर 09.22 बजे के स्थान पर 09.27 बजे पहुंचेगी तथा गाड़ी संख्या 12568 पटना-सहरसा राज्य रानी एक्सप्रेस दिनकरग्राम सिमरिया स्टेशन 14.25 बजे के बजाए 14.20 बजे पहुंचेगी ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!