Wednesday, February 12, 2025
Patna

नालंदा:बाइक नहीं देने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या

नालंदा :चिकसौरा थाना क्षेत्र के पचासा गांव में बाइक और सोनी कैसे पर नहीं देने पर ससुराल वालों ने विवाहिता के गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक संतोष कुमार की 22 वर्षीय पत्नी खुशबू कुमारी है ।

मृतका के पिता साथ हिलसा क्षेत्र के गुलनी गांव निवासी रामप्रीत प्रसाद ने बताया कि गुरुवार की सुबह 5 बजे पड़ोसियों द्वारा सूचना दिया गया कि उनकी पुत्री की मौत हो गई है और कमरे में उसका शव पड़ा हुआ है। आनन फानन में मायके वाले गांव पहुंचे तो उनकी पुत्री का शव कमरे में पड़ा हुआ था । ससुराल के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार थे। उनका आरोप है कि दामाद ट्रैक्टर ड्राइवर है । बार-बार बाइक के लिए उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित किया करता था। दो दिन पूर्व भी उसके साथ मारपीट किया गया था ।

चिकसौरा थानाध्यक्ष ने बताया कि मायके वाले दहेज हत्याका आरोप लगा मामला दर्ज कराए हैं । शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी गई है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भी मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा । आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!