समस्तीपुर में हुई हत्या मामले का खुलासा:जमीनी विवाद में गोली मारकर की गई थी हत्या,गिरफ्तार
समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के डीह सरसौना गांव में पिछले दिनों किसान मुजफ्फररुल हक की हत्या मामले का गुरुवार को जिला पुलिस ने खुलासा कर दिया। मुजफ्फररूल हक की हत्या जमीनी विवाद को लेकर सुपारी देकर कराई गई थी। इस मामले में पुलिस ने डीह सरसौना गांव के मोहम्मद अफरोज और गिन्नी को गिरफ्तार किया है।
सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर हुई थी मुजफ्फररूल की हत्या
एसपी विनय तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि मोहम्मद मुजफ्फर रूल के घर के सामने एक सरकारी जमीन थी जिस पर मोहम्मद अफरोज कब्जा जमाना चाहता था। जिसका विरोध मोहम्मद जैकी और मुजफ्फररुल करते थे । चुकी जैकी कम पढ़ा लिखा था जिस कारण कागजी काम मुजफ्फररूल ही किया करता था। जब मोहम्मद अफरोज ने उक्त सरकारी जमीन पर कब्जा जमाया तो इन लोगों के द्वारा थाना से लेकर एसडीओ तक को आवेदन दिया गया। आवेदन के आधार पर कब्जा को खाली कराया गया। इसी खुन्नस को लेकर मोहम्मद अफरोज ने अपने भाई और भतीजे के साथ मिलकर पूरी साजिश रची।
खुद केस में नहीं फंसे इसके लिए वह 5 मार्च को ही गांव छोड़कर चला गया
एसपी ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि इस हत्याकांड में मोहम्मद अफरोज जो पूरी घटना का मास्टरमाइंड है। यह पूरी योजना बनाई और खुद 5 मार्च को ही जिला छोड़कर चला गया, ताकि इस घटना में उसका नाम नही आए। हत्याकांड की पूरी ज़िम्मेवारी अपने भाई और भतीजा दे रखा था। योजना के अनुसार मोहम्मद मिंटू और फिरोज में 25 मार्च को इस हत्याकांड को उस समय अंजाम दिया जब मुजफ्फररूल गांव से किसी कार्य को लेकर साइकिल से बघौनीजा रहे थे। इसी दौरान मदरसा के पास उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।