70 साल के बुजुर्ग की जेब में फटा मोबाइल, दिल दहला देगा ये वीडियो
केरल के त्रिस्सूर में खौफनाक घटना देखने को मिली. यहां 70 साल के एक बुजुर्ग की जेब में रखे मोबाइल में आग लग गई. बुजुर्ग ने तुरंत ही जेब से फोन निकाला और बाहर फेंक दिया. इस दौरान उसके कपड़ों में आग लग गई.
हालांकि, उसे तुरंत ही बुझा दिया गया. गनीमत यह रही कि बुजुर्ग इलियास को कुछ भी नहीं हुआ. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बुजुर्ग इलियास एक ढाबे पर चाय पीने के लिए आराम से बैठे हैं. पास में ही एक युवक उनके लिए चाय बना रहा है. इतने में अचानक बुजुर्ग की जेब में रखे फोन में आ लग जाती है. वह उठाकर जल्दी से फोन को जेब से बाहर निकालते हैं और युवक की मदद से कपड़ों में लगी आग को बुझाते हैं.
बुजुर्ग ने बताया कि उसने इस फोन को एक साल पहले त्रिशूर पोस्ट ऑफिस रोड की एक दुकान से एक हजार रुपये में खरीदा गया था. यह एक सामान्य कीपैड वाला फोन था जो फट गया. शुरुआती जांच से यह पता चला है कि खराब बैटरी की वजह से यह फोन फटा है.
बता दें, जेब में मोबाइल फोन के फटने की घटना कोई आम नहीं है. इससे पहले भी कई जगह ऐसी घटना देखने को मिली है. जिसमें कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है.
एक माह में तीन बार ब्लास्ट हो चुके हैं फोन
केरल में पिछले एक महीने में 3 फोन में ब्लास्ट हुए हैं. कोझिकोड शहर में भी एक शख्स की पेंट की जेब में रखे फोन में ब्लास्ट हुआ था, जिससे शख्स झुलस गया था.
इससे पहले 24 अप्रैल को त्रिशूर की ही एक तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली एक 8 साल की छात्रा मोबाइल पर वीडियो देख रही थी. बच्ची के हाथ में जोरदार धमाके के साथ फोन फटा और बच्ची घायल हो गई थी. बाद में उसकी मौत हो गई थी.