Saturday, January 11, 2025
Patna

इंजन में उल्लू फंसने से रुकी मिथिला एक्सप्रेस, ढाई घंटे रेल सेवा रही बाधित

एक उल्लू ने सौ किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से भागती ट्रेन में ब्रेक लगा दी। चौंकिए मत, यह घटना पटना-हावड़ा मेन लाइन के सिमुलतला के पास हुई। रात के बादशाह उल्लू ने पटना-हावड़ा मेन लाइन पर शुक्रवार की रात दो घंटा 40 मिनट तक रेल सेवा बाधित कर दी। इस घटना की चर्चा हर तरफ हो रही है।

पेंटो में फंसा उल्लू

दरअसल, मिथिला एक्सप्रेस झाझा स्टेशन से खुलने के बाद सिमुलतला जंगल पार कर रही थी। झाझा के बाद सीधे जसीडीह में स्टॉपेज होने के कारण ट्रेन पूरी गति में थी। तभी एक उल्लू ट्रेन से टकराया और इंजन के पेंटो में फंस गया।

 

घबराए यात्री फिर ली राहत की सांस

उल्लू फंसने के बाद ट्रेन चालक ने सिमुलतला स्टेशन पर ट्रेन खड़ी कर दी और कंट्रोल रूम को आगे ट्रेन नहीं बढ़ा पाने को लेकर सूचित कर दिया। अंधेरी रात में नक्सल प्रभावित सिमुलतला स्टेशन पर ट्रेन खड़ी होते ही यात्रियों में तरह-तरह की आशंका घर बनाने लगी। ट्रेन के हर डिब्बे में खामोशी छा गई। कुछ समय के बाद एक डिब्बे का आधा दरवाजा धीरे से खुला, ताका-झांकी के बाद कुछ यात्री उतरे।

 

इंजन में उल्लू फंसने की बात जानकर यात्रियों को राहत मिली। यात्री इंजन के करीब पहुंचकर फंसे हुए उल्लू को देखने की कोशिश कर रहे थे लेकिन अंधेरा होने के कारण उल्लू साफ नजर नहीं आ रहा था। बाद में जसीडीह से रेल टेक्नीशियन पहुंचे और बिजली पावर फंसे हुए उल्लू को इंजन के पेंटो से निकालने में जुट गए। लगभग एक घंटे का समय पक्षी को निकालने में लगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!