Tuesday, January 7, 2025
Lakhisarai

महिला विकास निगम के तत्वावधान में माहवारी स्वच्छता दिवस संपन्न

लखीसराय।एस के गाँधी। महिला विकास निगम द्वारा आयोजित बीते रविवार को माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर जिला अंतर्गत आंगनवाड़ी सेविका, महिला पर्यवेक्षक और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई एवं किशोर किशोरियों द्वारा रेड डॉट चैलेंज लिया गया।

 

इसका मुख्य उद्देश्य जिले में 15 से 24 वर्ष की महिलाएं किशोरियों के बीच साफ सुरक्षित तरीके से माहवारी के प्रबंधन को बढ़ावा देना था।
वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्प लाइन में सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, प्रबंधक महिला हेल्पलाइन के प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं द्वारा माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया एवं रेड डॉट चैलेंज को लिया गया ।

 

मौके पर खेल भवन में सभी लोगों के द्वारा भी इस कार्यक्रम को मनाया गया एवं महावारी स्वच्छता प्रबंधन की जानकारी दी गई कि किस प्रकार से इसका रोकथाम एवं किस प्रकार से साफ सफाई की जानी है। कार्यक्रम में संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!