Friday, January 10, 2025
Samastipur

बेगूसराय में चार महीने पहले घर से भागकर रचाई थी शादी अब हुई संदिग्ध मौत,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बेगूसराय में एक नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई है। महिला के ससुराल वाले जहां इसे आत्महत्या की बात कह रहे हैं। वहीं मायके वालों ने ससुरालवालों पर पीट-पीटकर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के हसनपुर बागर गांव की है। जहां सोमवार की शाम यह घटना घटी है।

स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी पाकर शव को कब्जे में लेकर रात के वक्त ही पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत छपकी निवासी उमेश महतो की पुत्री काजल कुमारी (20) की शादी बीते 4 महीने पहले नावीकोठी थाना अंतर्गत हसनपुर बागर निवासी हलधर महतो के पुत्र मुकेश कुमार के साथ हुई थी। लड़का और लड़की ने प्रेम प्रसंग के दौरान भाग कर शादी रचा लिया था। चार महीने तक सबकुछ ठीक ठाक चलने के बाद सोमवार की नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।

इधर काजल के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना में हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल नावकोठी थाना की पुलिस का कहना है कि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा। इधर घटना के बाद से महिला के मायके वालों का रो रो कर बुरा हाल है वही ससुराल वाले फरार बताए जा रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!