Sunday, December 29, 2024
Ajab Gajab NewsNew To India

Love Story;पुलिसवालों ने बाराती बनकर कराई शादी,रस्में पूरी होने के बाद दूल्हे को ले गए जेल

Love Story;मध्यप्रदेश के सतना जिले में पुलिस ने एक कैदी की पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी कराई. पुलिस बाराती बनकर आरोपी को मंडप तक ले गई और शादी कराई. इसके बाद अगले ही दिन वापस उसको जेल लेकर पहुंच गई. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस की कड़ी निगरानी में यह शादी संपन्न हुई.

जानकारी के अनुसार, सतना जिले के रहने वाले विक्रम चौधरी नाम का युवक जेल चला गया था. वह आबकारी एक्ट के तहत जेल में बंद है. उसने अपनी शादी के लिए कोर्ट में आवेदन देकर समय मांगा था. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच पूरे रीति-रिवाज के साथ उसकी शादी कराई और फिर वापस उसे जेल में बंद कर दिया.

अनोखी शादी! 55 साल का दूल्हा और 25 साल की दुल्हन
एसआई विनय त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी विक्रम चौधरी घूरड़ाग का रहने वाला है, जो आबकारी अधिनियम 34/2 के तहत आरोपी है. उसकी शादी पहले से 16 मई को तय थी. इस कारण उसने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर तय समय में अपनी शादी के लिए छूट मांगी थी. उसके आवेदन पर न्यायालय ने शर्तों के साथ उसे मंजूरी दे दी.

8 पुलिसवालों की देखरेख में हुई शादी

कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया कि आरोपी की शादी अगले दिन सुबह 6 बजे तक पूरे रीति-रिवाज से कराई जाए. इसके बाद 6-7 बजे के बीच उसको जेल में दाखिल किया जाए. इस आदेश पर करीब 8 पुलिसवालों की टीम उसे उसके ससुराल मैहर जिले के करुआ गांव लेकर गई.

पुलिस उसको मंडप तक ले गई और अपनी मैजूदगी में पुलिस ने उसका वरमाला का कार्यक्रम कराया. पुलिस टीम में थानेदार, एसआई, प्रधीन आरक्षक समेत 8 पुलिस वाले शामिल थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!