Sunday, December 29, 2024
Ajab Gajab NewsNew To India

प्यार,धोखा और जहर..कुंडली के चक्कर में प्रेमिका ने किया प्रेमी का कत्ल,मौत के बाद ऐसे खुला राज

प्यार,धोखा और जहर..Sharon Raj Murder case: वो लड़की सुंदर होने के साथ-साथ बेहद पढ़ी लिखी थी. उसकी शादी होनी थी. घरवालों ने उसके लिए एक रिश्ता देखा. लड़का फौज में था. दोनों की कुंडली तो मिल गई लेकिन पंडित ने लड़की की कुंडली देखकर कहा कि शादी के फौरन बाद उसके पति की मौत हो जाएगी. ये बात सुनकर लड़कीवालों के होश उड़ गए. अब उनके सामने दो ही रास्ते थे, या तो फौजी लड़के से रिश्ता तोड़ लिया जाए या फिर एक कठिन उपाय किया जाए. लड़कीवालों ने सोचा कि रिश्ता तोड़ने से बेहतर है कि उपाय कर लिया जाए, लेकिन वो उपाय बेहद खौफनाक था.

 

गर्लफ्रेंड से मिलने पर बिगड़ जाती थी तबीयत

तिरुअनंतपुरम के रहनेवाली उस नौजवान जोड़ी की जिंदगी बेहद खुशगवार थी. वो दोनों जब भी मिलते थे, एक दूसरे के साथ अच्छा वक्त गुजारते थे. साथ में घूमते-फिरते थे. खाते पीते थे और फिर अगली बार मिलने के वादे के साथ जुदा हो जाते थे. ये कहानी है 24 साल के शैरोन राज और 23 साल की गृष्मा की. इसे इत्तेफाक कहें कि या फिर कुछ और कि शैरोन राज पिछले कुछ दिनों से जब भी अपनी गर्लफ्रेंड यानी गृष्मा से मिलता था, तो उसे उल्टियां होने लगतीं थीं. उसकी तबीयत बिगड़ जाती थी.

 

घर वाले हर बार इस बात को लेकर अपने बेटे शैरोन राज से सवाल करते थे, लेकिन शैरोन इसे महज इतेफाक बता कर टाल दिया करता था. ये इतेफाक ही था कि हर बार गृष्मा से मिलने के बाद शैरोन की तबीयत खराब होती थी और फिर कुछ दिनों के बाद वो अपने आप ठीक भी हो जाता था.

 

 

रिश्ते में आया नया ट्विस्ट

गृष्मा पढ़ने लिखने में काफी तेज थी. इंग्लिश लिटरेचर में बीए करने के बाद अब डबल एमए कर रही थी और पूरे यूनिवर्सिटी में फोर्थ रैंक लेकर आई थी. घरवाले उसके लिए रिश्ता भी ढूंढने में लगे थे. और एक आर्मी मैन से उसकी शादी की बात चल रही थी. हालांकि अपने ब्वॉयफेंड यानी शैरोन राज से भी उसका रिश्ता काफी अच्छा चल रहा था. शैरोन उसे बेइंतेहा प्यार करता था और शायद गृष्मा भी उसे चाहती थी. लेकिन प्यार मुहब्बत, शादी के लिए रिश्ते की तलाश और जिंदगी की इसी धूप छांव के बीच एक रोज़ कहानी में ट्विस्ट आ गया.

 

 

आर्युवेदिक जूस पीकर अस्पताल पहुंच गया था शैरोन

हुआ यूं कि 15 अक्टूबर 2022 को शैरोन राज एक बार फिर अपने एक दोस्त के साथ गृष्मा के घर उससे मिलने के लिए पहुंचा. दोनों के बीच मुलाकात हुई और गृष्मा ने इस रोज़ उसे एक आर्युवेदिक जूस पीने के लिए दिया और इसके कुछ ही देर बाद ही शैरोन की तबीयत बिगड़ने लगी. असल में शैरोन जैसे ही अपने दोस्त के साथ गृष्मा के घर से निकला, उसे उल्टियां होने लगीं. उसका दोस्त उसे किसी तरह संभाल कर घर लेकर गया. लेकिन जब शैरोन की तबीयत कुछ ज्यादा ही बिगड़ने लगी, तो इस बार उसे अस्पताल ले जाना पड़ा.

 

दोबारा बिगड़ गई थी शैरोन की तबीयत

शैरोन को तिरुअनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया. डॉक्टरों ने उसकी जांच की, उसे दवाइयां दीं और उसका ब्लड टेस्ट भी किया. लेकिन कई बार उल्टियां होने और तबीयत बिगड़ने के बावजूद शैरोन की ब्लड रिपोर्ट नॉर्मल आई. इसके बाद उसे अस्पताल से छुटी दे दी गई. लेकिन एक रोज़ गुजरने के बाद 17 अक्टूबर को एक बार फिर शैरोन की तबीयत खराब हुई और उसे फिर से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.

 

अस्पताल में शैरोन की मौत

इस बार जब शैरोन की ब्लड रिपोर्ट सामने आई, तो ना सिर्फ उसके खून में कई सारे कॉमप्लीकेशन दिखाई दिए, बल्कि एक-एक कर उसके अंदरुनी अंग भी काम करना बंद कर रहे थे. उसकी हालत इतनी खराब हुई कि उसे इंटेसिव केयर यूनिट यानी आईसीयू में एडमिट करना पड़ा. लेकिन इसके बाद डॉक्टर लगातार कोशिश करते रहे लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई और आखिरकार 25 अक्टूबर को वो हो गया, जो नहीं होना चाहिए था. 24 साल के जवान-जहान नौजवान शैरोन राज की अस्पताल में मौत हो गई. मल्टी ऑर्गन फेल्योर के चलते उसे हार्ट अटैक हुआ और उसकी मौत हो गई.

 

गृष्मा पर था शक

शैरोन घरवालों पर तो मानों आसमान टूट पड़ा. लेकिन आखिर ये हुआ कैसे? शैरोन राज की तबीयत एकाएक इतनी ज्यादा बिगड़ी कैसे? क्या ये महज इतेफाक था या फिर उसके तबीयत बिगड़ने के पीछे कोई खास कहानी थी? चूंकि शैरोन की तबीयत इस बार गृष्मा से मिलने के बाद ही बिगड़ी थी, तो उसके घरवालों को लग रहा था कि शायद शैरोन की इस हालत के पीछे गृष्मा का ही हाथ है. हालांकि अपनी मौत से पहले जब शैरोन ने अपने घरवालों से बातें की थी, तो उसने अपनी तबीयत बिगड़ने के पीछे किसी पर कोई शक नहीं जताया था. खास कर अपनी गर्लफ्रेंड गृष्मा पर तो उसे बिल्कुल भी शक नहीं था. गृष्मा को लेकर पूछे गए घरवालों के सवालों का जवाब भी उसने ना में ही दिया था.

 

 

जहर बना मौत की वजह

मगर चार रोज बाद यानी 29 अक्टूबर को जब शैरोन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो कहानी सिर के बल पलट गई. जो शैरोन अब तक अपनी खराब तबीयत को बीमारी बता रहा था, जो अपने घरवालों के सामने अपनी गर्लफ्रेंड को लगातार क्लीन चिट दे रहा था, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ये बात साफ हुई कि मौत से पहले उसे ज़हर दिया गया था. जी हां, वो जहर जिसने ना सिर्फ़ उसकी तबीयत बिगड़ने की वजह बनी, बल्कि जिसके चलते उसके जिस्म के अंदरुनी अंगों ने काम करना बंद कर दिया और आखिरकार उसका हार्ट फेल हो गया. शैरोन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उसके घरवालों और उसके जाननेवालों को हिला कर रख दिया.

 

गृष्मा के खिलाफ FIR

सवाल ये था कि आखिर शैरोन को जहर किसने दिया और क्यों? तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शैरोन के घरवालों ने सीधा पुलिस स्टेशन का रुख किया और उसके गर्लफ्रेंड गृष्मा के खिलाफ इस सिलसिले में रिपोर्ट लिखवाई. शैरोन के घरवालों का कहना था कि गृष्मा और उसके घरवालों ने ही साज़िश के तहत उनके बेटे को स्लो पॉव्यजन यानी धीमा जहर देकर उसकी जान ले ली. घरवालों ने बताया कि किस तरह शैरोन जब-जब अपनी गर्लफ्रेंड गृष्मा से मिलता था, उसकी तबीयत बिगड़ जाती थी. उसे उल्टियां होने लगती थीं. और कैसे हर बार जब घरवाले उसे उसकी खराब तबीयत के सिलसिले में पूछते थे, तो हर बार वो इसे अपनी बीमारी या इतेफाक मान कर अपनी गर्लफेंड पर कोई भी शक करने से इनकार कर देता था.

 

हर बार खराब होती थी शैरोन की तबीयत

हालांकि घरवालों ने बताया कि हर बार उसने अपनी तबीयत बिगड़ने से पहले गृष्मा के हाथों से कोई आर्युवेदिक जूस पीने की बात जरूर कही थी. असल में घरवालों का कहना था कि शैरोन जब भी गृष्मा से मिलता था, उसकी गर्लफ्रेंड गृष्मा उसे एक आर्युवेदिक जूस पीने के लिए दिया करती थी. गृष्मा अक्सर इस जूस को पीने से हाथ-पैरों में दर्द ना होने की बात कहती और शैरोन से इसे पीने की जिद करती. अपनी गर्लफ्रेंड गृष्मा पर हद से ज्यादा यकीन करनेवाला शैरोन ये जूस हर बार खुशी-खुशी पी लिया करता. हालांकि हर बार ये जूस उसे कुछ कड़वा लगता और हर बार इस जूस के बाद गृष्मा उसे कोई मैंगो डिंक या कोई दूसरा जूस पीने के लिए देती, ताकि उसके मुंह की कड़वाहट दूर हो जाए. लेकिन ये सच था कि हर बाहर जूस पीने के बाद शैरोन को उल्टियां जरूर होती और उसकी तबीयत जरूर खराब होती.

 

गर्लफ्रेंड की साजिश

और अब शैरोन की मौत के बाद उसके घरवाले ये खुलासा कर रहे थे कि ये सबकुछ दरअसल उसकी गर्लफेंड और उसके घरवालों की सोची समझी साजिश का हिस्सा था, जिसके तहत वो उनके बेटे को स्लो प्वायजन देकर उसकी जान लेना चाहते थे… शैरोन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पहले ही इस बात का इशारा दे चुकी थी.

 

 

सामने आया काला सच

अब सवाल ये था कि आखिर गृष्मा ऐसा क्यों करती? वो भी तब जब दोनों एक दूसरे को हद से ज्यादा चाहते थे? यहां तक कि अपनी मौत से पहले भी एक बार भी शैरोन को गृष्मा पर शक नहीं था? तो फिर गृष्मा शैरोन को धीरे-धीरे धीमा ज़हर क्यों दे रही थी? वो क्यों अपने ही ब्वॉयफेंड की जान लेना चाहती थी? तो जब इसके पीछे की कहानी सामने आई, तो पुलिसवालों के साथ-साथ पूरे तिरुअनंतपुरम के लोग एक गर्लफेंड की साजिश की कहानी सुनकर हैरान रह गए.

 

गर्लफ्रेंड की खूनी साजिश

एक गर्लफ्रेंड की खूनी साजिश की इस दहलानेवाली कहानी को कड़ी दर कड़ी समझने के लिए हमें थोड़ा पीछे चलना होगा. इस कहानी की शुरुआत में ही हमने आपको बताया था कि गृष्मा और शैरोन बेशक एक दूसरे के बेहद करीब थे, एक दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन गृष्मा के घरवाले ये सबकुछ जानते हुए भी गृष्मा की शादी किसी और से करना चाहते थे और तो और उन्होंने गृष्मा के लिए एक ऐसे लड़के का रिश्ता ढूंढा था, जो एक आर्मी ऑफिसर था.

 

ज्योतिषी ने की थी भविष्यवाणी

लेकिन इस कहानी में इससे भी अलग एक पेंच था. और वो था गृष्मा के घरवालों का एक ज्योतिषी के संपर्क में होना. असल में गृष्मा के घरवाले उसके लिए लड़का देखने के साथ-साथ उसकी कुंडली भी दिखवाई थी. गृष्मा की कुंडली देखते ही ज्योतिषी ने एक ऐसी बात कह थी, जिसे सुनकर गृष्मा के साथ-साथ उसके घरवालों के पैरों तले भी ज़मीन खिसक गई थी. ज्योतिषी का कहना था कि गृष्मा जिससे भी शादी करेगी, उस लड़के की मौत हो जाएगी. हालांकि ऐसा सिर्फ़ उसकी पहली शादी में ही होगा, उसकी दूसरी शादी बिल्कुल सही चलेगी और उसके दूसरे पति को भी कुछ नहीं होगा.

 

शैरोन से शादी कर चुकी थी गृष्मा

अब गृष्मा हर हाल अपनी शादीशुदा जिंदगी की हिफाजत करना चाहती थी. वो नहीं चाहती थी कि उसकी जिससे शादी हो, वो शख्स मारा जाए और उसका परिवार उजड़े. ऐसे में उसे अपनी शादी की हिफाजत के लिए एक मोहरे की दरकार थी और बस इसी मोहरे के तौर पर उसने शैरोन को चुना. उसने शैरोन को अपने प्रेमजाल में फांसने के साथ-साथ एक रोज़ उसके साथ चोरी छुपे शादी की रस्में भी पूरी की. उसे वरमाला भी पहनाई. यानी किसी को बताए बगैर अपने तौर पर गृष्मा ने शैरोन से शादी भी कर ली. यानी ज्योतिषी के कहे मुताबिक अब उसका काम पूरा हो जा चुका था. अब उसे बस अपने पहले पति से अलग होकर दूसरी शादी कर लेनी थी, जिसके लिए घरवालों ने पहले ही आर्मी मैन से बात चला रखी थी.

 

 

महबूबा की साजिश से अंजान था शैरोन

मगर दिक्कत ये थी कि शैरोन इन सारी बातों से अंजान था और वो गृष्मा को हद से ज्यादा चाहता था. उसे दूर-दूर तक इस बात की कोई भनक नहीं थी कि गृष्मा उसके साथ कोई ऐसी साजिश भी रच रही है और शादी के इस ड्रामे के बाद वो उसे अपनी जिंदगी से दूध से मक्खी की तरह निकाल फेंकना चाहती है. यही वजह है कि अब गृष्मा तो उससे ब्रेकअप करना चाहती थी, लेकिन शैरोन इसके लिए तैयार नहीं था. गृष्मा ने उसे जातक दोष वगैरह की कहानियां भी सुनाईं और इस रिश्ते से पीछे हटने की कोशिश की, लेकिन शैरोन उसे छोड़ने को तैयार नहीं था.

 

स्लो प्वाइजनिंग वाली साजिश

और तब ऐसे में गृष्मा ने स्लो प्वाइजनिंग वाली साजिश की शुरुआत की. वो अब जब भी शैरोन से मिलती, उसे चुस्ती फुर्ती के लिए आर्युवेदिक जूस पिलाने की शुरुआत कर दी. असल में साजिश उसे जूस में जहर मिलाकर देने की थी और वो ऐसा कर भी रही थी. यही वजह है कि जब-जब शैरोन गृष्मा से मिलता, तब तब जूस पीने के साथ ही शैरोन की तबीयत बिगड़ जाती थी. उसे उल्टियां होने लगतीं थीं. हालांकि हर बार शैरोन इसे महज इतेफाक मानता और गृष्मा पर किसी भी तरह का शक करने से इनकार कर देता था. और तो और जब 25 तारीख को गृष्मा ने उसे आर्युवेदिक जूस में मिलाकर जहर की आखिरी और घातक खुराक दी थी, तब भी शैरोन को उस पर शक नहीं हुआ और अस्पताल में अपनी मौत से पहले भी उसने अपनी गर्लफेंड को शक के दायरे से बाहर कर दिया था.

 

गृष्मा ने कबूला अपना जुर्म

जब शैरोन की मौत के बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई तो, उसमें जहर की बात निकली. तब घरवालों ने पुलिस से इसकी शिकायत की. पुलिस ने इस सिलसिले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पहले गृष्मा से पूछताछ की. पहले तो उसने पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट समेत दूसरे सबूतों से उसका आमना-सामना करवाया, तो गृष्मा ने अपना जुर्म कबूल लिया और इसी के साथ पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया. लेकिन अभी इस कहानी में एक और ट्विस्ट आना बाकी था.

 

गृष्मा ने थाने में की थी सुसाइड की कोशिश

केरल के शैरोन राज मर्डर केस की तफ्तीश जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी, इस मामले में एक से बढ़ कर एक चौंकानेवाले खुलासे हो रहे थे. कहानी का एक बड़ा ट्विस्ट ये था कि अपनी गिरफ्तारी के बाद शैरोन राज की गर्लफ्रेंड रही गृष्मा ने थाने में ही बाथरूम क्लीनर पीकर खुदकुशी की कोशिश की हालांकि गृष्मा की ये हरकत सामने आने के साथ ही पुलिस ने उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है. वैसे पुलिस का मानना है कि शैरोन राज मर्डर केस में पुलिस के सवालों से बचने के लिए उसने ये दांव खेला था, जिसकी अब पोल खुल चुकी है.

 

 

गृष्मा को सता रहा था ये डर

इस कहानी में अभी कई और ऐसी बातें हैं, जिन्हें जानना जरूरी है. पूछताछ में गृष्मा ने पुलिस को बताया है कि अब वो शैरोन राज से अपना रिश्ता तोड़ना चाहता थी. लेकिन शैरोन इसके लिए तैयार नहीं था. असल में शैरोन के मोबाइल फोन में उन दोनों के कई पर्सनल वीडियोज थे और शैरोन इन वीडियोज को डिलीट करने को तैयार नहीं था. ऐसे में उसे डर था कि कहीं शैरोन ये वीडियो उसके होनेवाले पति को ना दिखा दे. इसीलिए उसने शैरोन की जान लेने का फैसला किया था.

 

वीडियो में शादी के जोड़े में नजर आए दोनों

इसी बीच पुलिस की जांच में शैरोन और गृष्मा का वो वीडियो सामने आ गया है, जिसमें दोनों शादी के जोडे में नज़र आ रहे हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो ये तस्वीरें ना तो शैरोन के घर की हैं और ना ही गृष्मा की. यानी दोनों ने ये शादी बाकी लोगों की निगाहों से हटकर थी. वैसे भी अब तक की तफ्तीश में जो बात सामने आई है, शैरोन मोबाइल से बरामद हुआ ये वीडियो उस बात की पुष्टि करता है. छानबीन में ये बात साफ हुई है कि गृष्मा शैरोन को मोहरे की तरह इस्तेमाल कर उससे पहली शादी करना चाहती थी, ताकि ज्योतिषी के कहे मुताबिक उसके पहले पति यानी शैरोन की उसकी मौत हो जाए वो आगे की जिंदगी अपने होनेवाले शौहर से चैन से गुजार सके. असल में पूरी साज़िश ज्योतिषी के इसी भविष्यवाणी के इर्द गिर्द बुनी गई थी.

 

धीमे जहर से दी शैरोन को मौत

पुलिस की जांच में फिलहाल ये बात साफ हो गई है कि गृष्मा इतने दिनों से शैरोन को जूस में खेती में काम आनेवाली पेस्टीसाइड्स यानी कीटनाशक दवा जहर के तौर पर दिया करती थी. वो शैरोन को धीरे-धीरे जहर देकर मारना चाहती थी. ताकि उसके रास्ता के कांटा भी हट जाए और किसी को पता भी ना चले. फिलहाल गृष्मा की गिरफ्तारी से साथ-साथ इस कत्ल का राज तो खुल गया था, लेकिन पुलिस अब उसके घरवालों की भूमिका की भी जांच कर रही थी कि कहीं इस साजिश में गृष्मा के साथ-साथ उसके घरवालों का तो कोई रोल नहीं था.

 

सन्न रह गया था पूरा केरल

तिरुअनंतपुरम की इस वारदात ने सिर्फ तिरुअनंतपुरम ही नहीं बल्कि पूरे केरल को सन्न कर दिया था. लोग इस बात पर हैरान हैं कि बेहद पढ़ी लिखी एक लड़की और पढ़े लिखे परिवार से होने के बावजूद वो कैसे एक ज्योतिषी के कही गई अंधविश्वास वाली बातों पर यकीन करने को तैयार हो गए और ना सिर्फ तैयार हो गए, बल्कि चाहे अनचाहे इस बात को सच भी साबित करने में जुट गए थे. कुछ इसी इरादे से गृष्मा ने अपने पहले पति की मौत भी मन ही मन तय कर ली और ना सिर्फ शैरोन से चुपके से शादी कर ली, बल्कि जब गृष्मा ने उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश की, तो गृष्मा ने जहर देकर उसकी जान ले ली और तो और बाद में खुद भी जहर पीने का नाटक कर पुलिस और दुनियावालों को गुमराह करने लगी थी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!