Thursday, December 26, 2024
sportsNew To IndiaPatna

KKR vs PBKS,Match;जानें किस टीम का पलड़ा है भारी,Dream 11 में इस खिलाड़ी की चुने तो बन सकते है विजेता

KKR vs PBKS,Match;आईपीएल 2023 का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच ईडन-गार्डन में खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं पंजाब किंग्स को पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।Dream 11 

 

 

प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ने के लिए दोनों ही टीमों के लिए आगामी मुकाबला जीतना बेहद अहम है। दोनों टीमों के बीच इस सीजन हुए पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 7 रनों से जीत दर्ज की थी। पंजाब किंग्स पॉइट्स टेबल में 10 अंको के साथ सातवें वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स 8 अंको के साथ आठवें पायदान पर है।

 

 

 

मैच जानकारी (Match Details):

मैच- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स

 

दिन और समय- 8 मई, शाम 7ः30 बजे

 

जगह- ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम, कोलकाता

 

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोसिनेमा

 

(KKR vs PBKS) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

ईडन-गार्डन की पिच बल्लेबाजों को अधिक सहायता प्रदान करते हुए नजर आएगी। इस मैदान पर पिछला मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बोर्ड पर लगाए थे।

 

गुजरात टाइटंस ने 13 गेंदे शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया था। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 190 रन है। इस मैदान में रन चेज आसानी से हो जाते हैं। टॉस जीतने वाले कप्तान यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकते हैं।

 

(KKR vs PBKS) कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स हेड टू हेड:

आईपीएल लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स अब तक 31 बार टकराई है। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 और पंजाब किंग्स ने 11 बार जीत दर्ज की है।

 

(KKR vs PBKS) कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स फुल स्क्वॉड:

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):

आर्या देसाई, जेसन रॉय, मंदीप सिंह, नीतिश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, अनुकूल रॉय, डेविड विसे, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, लिटन दास, नारायण जगदीशन, रहमनुल्लाह गुरबाज, हर्षित राणा, कुलवंत खेजरोलिया, लॉकी फर्गुयस्न, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, टिम साउदी, उमेश यादव, वैभव अरोरा, वरूण चक्रवर्ती

 

पंजाब किंग्स (PBKS):

अथर्व तायड़े, भानुका राजपक्षे, हरप्रीत सिंह भाटिया, शाहरूख खान, शिखर धवन (कप्तान), शिवम सिंह, गुरनूर बरार, लियम लिविंगस्टोन, मैथ्यू शॉट, मोहित राठी, ऋषि धवन, सैम करन, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, बतलेज सिंह, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाड़ा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, विध्वथ कावेरप्पा

 

(KKR vs PBKS) कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):

जेसन रॉय, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतिश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरूण चकवर्ती

 

पंजाब किंग्स (PBKS):

प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉट, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, सैम करन, शाहरूख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस

(KKR vs PBKS Best Performers) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी:

संभावित बेस्ट बल्लेबाजः

रहमनुल्लाह गुरबाज:

रहमनुल्लाह गुरबाज पिछले मैच में गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन ईडन-गार्डन में खेले गए पिछले मैच में गुरबाज ने 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। पंजाब किंग्स के खिलाफ भी गुरबाज शानदार खेल दिखा सकते हैं।

 

संभावित बेस्ट गेंदबाज:

वरूण चक्रवर्ती:

वरूण चक्रवर्ती ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। होम ग्राउंड में वरूण चक्रव्रर्ती शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ भी वरूण चक्रवर्ती शानदार खेल बरकरार रखते हुए नजर आ सकते हैं।

 

कौन जीतेगा मैच-

कोलकाता नाइट राइडर्स पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच जीतते हुए नजर आएगी।

error: Content is protected !!