Wednesday, January 1, 2025
Patna

बागेश्वर बाबा को जगदानंद सिंह ने देश का दुश्मन बताया कहा डुगडुगी बजाकर मदारी भी भीड़ जुटा लेता है

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पटना प्रवास पर बिहार की राजनीति गर्माई हुई है। अब आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बागेश्वरह बाबा की तुलना डुगडुगी जाने वाले वाले मदारी से कर दी है। उन्होंने कहा कि यह बाबा नहीं विघटनकारी नजर आ रहे हैं। देश के संविधान के खिलाफ बोलने वाला देश का दुश्मन होता है। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री पटना के तरेत पाली मठ में हनुमंत कथा कर रहे हैं।

आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मंगलवार को बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर हमला बोलते हुए कहा कि जब मदारी डुगडुगी बजाता है तो आधा गांव आकर इकट्ठा हो जाता है। इनसे प्रमाण पत्र मांगो तो पता चलता है कि पढ़े-लिखे नहीं हैं, लेकिन लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। इतने लोग उनके डुगडुगी बजाने पर इकट्ठा हो जाते हैं। कभी किसी ने नहीं पूछा कि वो आदमी को चिड़िया और चिड़िया को आदमी कैसे बना लेते हैं। इसे धोखाधड़ी कहते हैं। यही उनका पेशा है। इन्हें जहां से भी ताकत मिलती है। जो लोग इन्हें ताकत देते हैं, उनके बारे में क्या ही कहें।

 

बता दें कि बागेश्वर बाबा का पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में हनुमंत कथा का कार्यक्रम चल रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्दालुओं की भीड़ इकट्ठी हो रही है। इस कथा का समापन बुधवार को होगा। आरजेडी के नेताओं ने बाबा के इस कार्यक्रम का शुरुआत से विरोध किया। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मंत्री तेजप्रताप यादव समेत पार्टी के अन्य नेता धीरेंद्र शास्त्री पर हिंदू-मुस्लिम के बीच खाई पैदा करने का आरोप लगा चुके हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!