IPL 2023 Final;चेन्नई 5वीं बार IPL चैंपियन बनी, गुजरात को 5 विकेट से हराया; रविंद्र जडेजा ने ऐसे जीता दिया मैच
IPL 2023 Final, Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Score: GT vs CSK Score, IPL 2023 Final: महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स 29 मई 2023 की रात 1:30 बजे पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनी। चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया। महेंद्र सिंह धोनी पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे कप्तान बनने के अलावा 250 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर भी बने। चेन्नई सुपर किंग्स ने इससे पहले आईपीएल 2010, 2011, 2018, 2021 का खिताब भी जीता था।
वर्षा से बाधित मैच में चेन्नई को जीत के लिए 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला था। चेन्नई ने 14.4 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन ही बनाए थे। उसे अगली 2 गेंद में 10 रन बनाने थे। रविंद्र जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका जड़कर चेन्नई की झोली में जीत डाली दी। गुजरात टाइटंस की ओर से मोहित शर्मा ने 3 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
IndianPremierLeague (@IPL)
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। साई सुदर्शन की 96 रन की बेहतरीन पारी की मदद से गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 3 गेंद ही फेंके गए थे कि बारिश आ गई। बारिश रुकने के बाद दो बार मैच का मुआयना हुआ और अंपायर्स ने 12:10 बजे दोबारा मैच शुरू करने का फैसला किया।
बता दें कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल मुकाबला रविवार को 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस (GT) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश के कारण नहीं हो पाया था, इसलिए फाइनल रिजर्व डे पर खेला जा रहा है। रविवार 28 मई को भारतीय समयानुसार रात 11 बजे तक बारिश रुकने का इंतजार किया गया, फिर मैच सोमवार शाम तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।
Indian Premier League, 2023
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad 30 May 2023
Chennai Super Kings 171/5 (15.0)
vs
Gujarat Titans 214/4 (20.0)
Match Ended ( Day – Final ) Chennai Super Kings beat Gujarat Titans by 5 wickets (D/L method)
CSK vs GT Live: चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार जीती IPL ट्रॉफी
मोहित शर्मा 15वां ओवर लेकर आए। उनकी पहली गेंद पर शिवम दुबे रन नहीं ले पाए। दूसरी गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक रविंद्र जडेजा को दी। तीसरी गेंद पर जडेजा ने एक रन लिया। चौथी गेंद पर शिवम दुबे भी एक रन ही ले पाए। पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा ने छक्का जड़ दिया। उन्होंने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर चेन्नई को 5वीं बार चैंपियन बना दिया।