Tuesday, January 14, 2025
Indian RailwaysPatnaSamastipur

Intercity Express: जयनगर से दानापुर और सहरसा से राजेंद्र नगर के बीच अब चलेगी प्रतिदिन इंटरसिटी एक्सप्रेस

Intercity Express: मधुबनी: जिले के जयनगर रेलवे स्टेशन से दानापुर पटना के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (Intercity Express Train) का परिचालन अब रविवार को भी शुरू किया जाएगा. हाजीपुर जोन से भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए रेलवे बोर्ड ने जयनगर (Jaynagar Railway Station) और सहरसा से पटना के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को अब प्रतिदिन कर दिया है. इससे पटना से जयनगर होते हुए जनकपुर नेपाल जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. वहीं, मिली जानकारी अनुसार सहरसा से राजेंद्र नगर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 13227/ 13228 इंटरसिटी एक्सप्रेस को रेलवे ने रोजाना चलाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में 19 मई को पत्र जारी कर दोनों ट्रेनों को रोज चलाने की हरी झंडी दे दी है. 

छह दिन होता था परिचालन

बताया जा रहा है कि हाजीपुर जोन से भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए रेलवे बोर्ड ने दोनों ट्रेनों को रोज चलाने की हरी झंडी दे दी है. जयनगर और सहरसा से पटना के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाकर रोज किए जाने के संबंध में 19 मई को पत्र जारी करने की सूचना है. पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन से भेजे गए प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. अब तक इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन रविवार को छोड़ कर सप्ताह के छह दिन होता था.

मिथिलांचल और कोसी को मिलेगा लाभ

आपको बता दें कि जयनगर से दानापुर ट्रेन और सहरसा से राजेंद्र नगर ट्रेन का परिचालन रविवार को नहीं होता था. रेलवे बोर्ड के द्वारा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रविवार को होने से सीमावर्ती क्षेत्र को लोगों को लाभ मिलेगा. जयनगर रेलवे स्टेशन से पटना के लिए दो इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15549 सुबह 5:25 बजे और 13225 सुबह 10: 50 बजे प्रस्थान करती है. दोनों इंटरसिटी एक्सप्रेस में 13225 को रविवार और 15549 को शनिवार को स्थाई तौर पर परिचालन नहीं होता है. भारतीय रेलवे द्वारा 13225/26 का परिचालन रविवार को करने के निर्णय को लेकर स्थानीय लोगों ने रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया है. साथ ही लोगों ने कहा कि दोनों जगहों से इंटरसिटी एक्सप्रेस को सप्ताह के सातों दिन रोज चलाने से मिथिलांचल और कोसी सहित अन्य क्षेत्र के रेल यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!