Wednesday, January 1, 2025
Indian RailwaysPatnaSamastipur

Indian Railways:गुड न्यूज,न्यू बरौनी जंक्शन पर होगा इन ट्रेनों का ठहराव,देखें शेड्यूल

Indian Railways:भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुख-सुविधाओं का खास ख्याल रखता है. नई ट्रेनें लॉन्च की जा रही है. विश्वस्तरीय प्लेटफॉर्म बनाए जा रहे हैं.  स्टेशनों को हाईटेक किया जा रहा है. सभी रेल लाइनों को इलेक्ट्रिक किया जा रहा है. ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने सोनपुर मंडल के न्यू बरौनी स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12567/12568 सहरसा-पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस और  18625/18626 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस के ठहराव देने का का फैसला किया है.

सोनपुर मंडल के यात्रियों को मिलेगा फायदा

इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की मांग के चलते रेल प्रशासन द्वारा सोनपुर मंडल के न्यू बरौनी स्टेशन पर दो जोड़ी ट्रेनों का प्रायोगिक तौर पर 6 महीने के लिए दो मिनट का ठहराव देने का फैसला किया गया. इससे सोनपुर मंडल के न्यू बरौनी स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों को लोगों को काफी फायदा मिलेगा.

>गाड़ी संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 21 मई को पूर्णिया से चलकर  07.34  बजे न्यू बरौनी स्टेशन पहुंचेगी. यहां दो मिनट के ठहराव के बाद यह गाड़ी 07.36 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह 21 मई को ही हटिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 18.50 बजे न्यू बरौनी स्टेशन पहुंचेगी. यहां दो मिनट के ठहराव के बाद  18.52 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

>गाड़ी संख्या 12567सहरसा-पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस 19 मई को सहरसा से खुलकर 09.03 बजे न्यू बरौनी स्टेशन पहुंचेगी और 09.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. यह गाड़ी दिनकर ग्राम सिमरिया स्टेशन पर 09.22 बजे के स्थान पर 09.27 बजे पहुंचेगी. वहीं, 19 मई को ही पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12568 पटना-सहरसा राज्य रानी एक्सप्रेस 14.35 बजे न्यू बरौनी स्टेशन पहुंचेगी तथा 14.37 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. यह गाड़ी दिनकर ग्राम सिमरिया स्टेशन 14.25 बजे के बजाए 14.20 बजे पहुंचेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!