समस्तीपुर में लू का अलर्ट,पारा 40 पार:दिन चढ़ते ही घर में दुबक रहे हैं लोग,अभी और बढेगी गर्मी
समस्तीपुर जिले में आसमान से आग बरस रही है। जिले में पिछले कई दिनों से अधिकतम तापतान 40 डिग्री के करीब जा रहा है। दिन चढ़ते ही लोग घरों के अंदर दुबके रहे। डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. गुलाब सिंह ने बताया कि अभी और गर्मी बढेगी। अगले दो से तीन दिनों में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री के बीच रहने की संभावना बन रही है।
14 मई तक लू चलने की संभावना
अगामी 14 मई तक न्यूनतम तापमान 22-25 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। इस दौरान पछिया हवा 12-15 किलोमीटर की स्पीड से चलने की संभावना है। जिससे लू चलने की संभावना बन रही है। ऐसी स्थिति लोगों से सर्तक रहने को कहा गया है। इस अवधि में बारिश की संभावना न के बराबर है। हालांकि इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो समान्य से 3.2 डिग्री अधिक है। जबकि न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री रिकार्ड किया गया जो समान्य से 4.8 डिग्री कम है।
किसानों के लिए विशेष सलाह
रबी फसल की कटाई के बाद खाली खेतो की गहरी जुताई कर खेत को खुलाछोड़ दें, ताकि सूर्य की तेज धूप मिट्टी में छिपे कीडों के अंडे को को नष्ट कर दें। कृषि वैज्ञानिक ने कहा कि किसान खरीफ धान की नर्सरी के लिए खेत की तैयारी कर लें। स्वस्थ पौधे के लिए नर्सरी में सड़ी हुई गोबर की खाद करा व्यवहार करें। गर्मी वाली सब्जी जैसे भिंडी नेनुआ, करैली, लौकी और खीरा की फसल में आवश्यक सिचाई करें। अदरक की बुआई 15 मई से शुरू करें। हल्दी की बुआई 15 मई से शुरू करें।