Thursday, January 9, 2025
Patna

खुशखबरी;जल्द ही पूर्णिया को एयरपोर्ट की सौगात मिलेगा, एयरपोर्ट बनने का रास्ता साफ़,MOU को बिहार कैबिनेट में मिली स्वीकृति

खुशखबरी; पूर्णिया में एयरपोर्ट बनने का रास्ता साफ हो गया है. राज्य सरकार के द्वारा ज़मीन के गतिरोध को दूर कर लिया गया है. नीतीश सरकार की कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला लिया गया. हवाई अड्डा निर्माण को लेकर 15 एकड़ भूमि से जुड़ी तकनीकी समस्या उत्पन्न हुई थी, मंगलवार को इसे कैबिनेट की बैठक में दूर कर लिया गया.

पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही पूर्णिया को एयरपोर्ट की सौगात मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा बनने को लेकर कई समस्याएं आ रही थीं, जिन्हें राज्य सरकार ने दूर कर लिया है. सीमांचलवासियों की मांग को देखते हुए एयरपोर्ट बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है. राज्य सरकार ने अपना वादा निभाया है.

 

सांसद ने कहा कि मंगलवार का दिन पूर्णिया के लिए इस मायने में ऐतिहासिक है कि यहां के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि पूर्णिया से नागरिक विमानन सेवा आरंभ हो. इसकी राह में 15 एकड़ भूमि से जुड़ी तकनीकी समस्या उतपन्न हुई थी, उसे कैबिनेट की बैठक में दूर कर लिया गया है. राज्य सरकार ने अपना वादा पूरा किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा पूर्णिया के विकास के प्रति संजीदा रहे हैं. आज पूर्णिया बदल चुका है. इसका श्रेय केवल सीएम नीतीश कुमार को जाता है.

 

अब केंद्र सरकार जल्द से जल्द काम पूरा करे

सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुसार पूर्णिया हवाई अड्डा पर नए सिविल इन्क्लेव के निर्माण हेतु एयरपोर्ट अथॉरिटी और राज्य सरकार के बीच शीघ्र ही एमओयू पर हस्ताक्षर होगा. राज्य सरकार वो तमाम सुविधा उपलब्ध कराएगी जिसकी जरूरत है, ताकि पूर्णिया से हवाई जहाज उड़ान भर सके. कुछ लोग मुख्यमंत्री के लगातार आश्वासन के वाबजूद एयरपोर्ट मसले पर ओछी राजनीति कर रहे थे, जिसका अब पटाक्षेप हो गया है.

 

उन्होंने कहा कि यूं ही नहीं नीतीश कुमार विकास पुरुष कहलाते हैं. उनके विकास मॉडल का मुरीद पूरा देश है. अब यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वो पूर्णिया में जल्द से जल्द एयरपोर्ट निर्माण कर यहां से नागरिक विमान सेवा आरंभ कराए.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!