Saturday, January 4, 2025
Indian RailwaysPatnaSamastipur

यात्रियों के लिए खुशखबरी;अब 20 मई से बछवारा स्टेशन पर रूकेगी भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस

यात्रियों के लिए खुशखबरी;सोनपुर-यात्रियों की सुविधा हेतु भागलपुर और जयनगर के मध्य संचालित की जा रही गाड़ी संख्या 15553/15554 भागलपुर-जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस का दिनांक 20.05.2023 के प्रभाव से सोनपुर मंडल के बछवारा स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है ।

दिनांक 20.05.2023 से गाड़ी संख्या 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस 11.30 बजे बछवारा स्टेशन पहुंचेगी तथा 02 मिनट पश्चात् 11.32 बजे प्रस्थान करेगी । इसी तरह गाड़ी संख्या 15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस 00.10 बजे बछवारा पहुंचकर 00.12 बजे आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान करेगी ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!