Thursday, January 9, 2025
Patna

प्रेमी के दफ्तर में पहुंची प्रेमिका, कॉलर पकड़कर शादी के लिए ले गई मंदिर

भागलपुर में एक प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. प्रेमिका अपने प्रेमी के ऑफिस पहुंची और उसे कॉलर से पकड़कर जबरन खींचते हुए शादी के लिए मंदिर ले गई. मौके पर मौजूद लोग देखते ही रह गए. इस घटना का हाईवोल्टेज ड्रामा घंटों चला.

मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह घटना गुरुवार सुबह 10 बजे मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के भतोडिया गांव में हुई. प्रेमिका का आरोप है कि पिछले दो सालों उसके प्रेम संबंध हैं. कई बार दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने हैं और वह डेढ़ माह की गर्भवती है.

शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने उसकी मांग में सिंदूर भरा और अपने घर ले गया. मगर, उसके परिजनों ने अपनाने से इनकार कर दिया. इसके बाद से शादी की बात करने पर वह शादी से दूर भागता रहा.

महिला ने थाने में दर्ज कराया था रेप का केस

इसके बाद दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ और प्रेमिका ने महिला थाने में अपने प्रेमी पर रेप केस का मामला दर्ज करा दिया. युवक कोर्ट से बेल पर बाहर आया, तो प्रेमिका उस पर फिर से शादी का दबाव बनाने लगी.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, दोनों को लाई थाने

इसी क्रम में वह खलीफाबाग चौक एक नवनिर्मित मकान में पहुंची. वहां उसका प्रेमी काम कर रहा था. फिर उसने प्रेमी का कॉलर पकड़ा और उसे खींचते हुए बुढ़ानाथ मंदिर ले गई. इस ड्रामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी जोड़े को गाड़ी में बैठा कर थाने ले गई. दोनों के परिजनों को भी थाने में बुलाया गया था.

(रिपोर्ट- राजीव सिद्धार्थ)

Kunal Gupta
error: Content is protected !!