Saturday, January 11, 2025
Patna

लायंस क्लब के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

लखीसराय।लायंस क्लब लखीसराय के तत्वावधान में चितरंजन रोड स्थित लायंस फाउंडेशन हॉल में प्रत्येक रविवार की भांति आज आंखों की विशेष जांच सहित अन्य रोगियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित गया।

जिसके तहत इस रविवार को भी स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।
जिसमें कुल 171 मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच क्लब के अध्यक्ष डॉ प्रवीण सिन्हा के द्वारा किया गया।
जिसमें से कुल 108 उच्च रक्तचाप और मधुमेह मरीजों की जांच की गयी।
जांच के उपरांत सभी जरूरतमंदों को लायंस क्लब की ओर से निःशुल्क दवा भी उपलब्ध करायी गयी।
इस दौरान 63 लोगों के आंखों की जांच कोलकाता से आये हुए डॉक्टर के द्वारा की गयी।

 

विदित हो कि लायंस क्लब के सहयोग से केवल तीन सौ रुपये में आंखों की जांच कर चश्मा भी उपलब्ध कराया जाता है।लायंस क्लब के सचिव संजीव कुमार स्नेही के अनुसार इस दौरान चार्टर मेम्बर राजेंद्र सिंघानिया, कोषाध्यक्ष विजय बंका,सदस्य गौतम गिरियगे,रंजन स्नेही, रंजन कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!