Sunday, December 29, 2024
Ajab Gajab NewsPatna

बिहार के पूर्व मंत्री ने बैंड बाजा के साथ निकाली कुत्ते की शव यात्रा,अर्थी को कंधा देते रो पड़े उनके पति और बेटे

बिहार ।पूर्णिया के रुपौली की जदयू विधायक व बिहार सरकार की पूर्व मंत्री बीमा भारती (Former Minister Bima Bharti) के वफादार पेट डॉग कृष्णा की मौत पर शवयात्रा निकाली गई. इस शव यात्रा में पूर्व मंत्री बीमा भारती खुद शामिल हुई. साथ ही विधायक के पति अवधेश मंडल और पुत्र राजकुमार राज ने कंधा देकर भवानीपुर बाजार में शव यात्रा निकाली. इस बाबत मंत्री बीमा भारती ने अपने फेसबुक पोस्ट पर भी काफी मार्मिक पोस्ट लिखी है.

पूछे जाने पर विधायक बीमा भारती ने कहा कि कृष्णा यानी पेट डॉग को 2004 में उनके पति अवधेश मंडल ने लाया था. उसके बाद से कृष्णा पूरे परिवार का चहेता और वफादार बन गया था. वह हमेशा उन लोगों के साथ एक दोस्त के तरह रहता था. जहां भी वे लोग जाते थे कृष्णा साथ जाता था. उनकी वफादारी के वे लोग कायल थे. वृद्ध होने के कारण पिछले कुछ वर्षों से कृष्णा बीमार था. उसने खाना-पीना तक छोड़ दिया था. कल कृष्णा हम सबको छोड़कर परलोक सिधार गया.

 

बीमा भारती ने कहा कि तब उन लोगों ने विचार किया कि कृष्णा का हिंदू रीति रिवाज के साथ शव यात्रा निकाला जाएगा और अंतिम संस्कार किया जाएगा . इसके बाद फूल मालाओं से अर्थी सजाई गई और उस पर कृष्णा के पार्थिव शरीर को रखा गया. फिर विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और पुत्र ने शव को कंधा दिया और बैंड-बाजे के साथ भवानीपुर बाजार में शव यात्रा निकाला.

 

इस शवयात्रा में उनके परिवार के सदस्यों के साथ साथ गांव के भी कई लोग शामिल हुए .फिर भवानीपुर में अपने कैंपस में ही गड्ढा खोदकर कृष्णा को दफनाया गया. विधायक बीमा भारती ने कहा कि कृष्णा को याद कर आज भी उनके आंखें भर जाती है .पिछले दिनों जब एक मामले में भवानीपुर में उनके पति पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी तो उसमें कृष्णा पर भी प्राथमिकी दर्ज हुआ था.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!