Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत:बहन के घर पूजा मे जाने के दौरान हुआ हादसा,पत्नी घायल

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर शुक्रवार दोपहर बाइक और पिकअप के बीच हुई सीधी टक्कर में बाप बेटे की मौत हो गई। जबकि पत्नी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। गंभीर रूप से जख्मी महिला को दलसिंहसराय के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के बबलू कुमार दास 22 वर्ष उनका पुत्र कार्तिक कुमार 3 वर्ष के रूप में की गई है। जबकि उनकी पत्नी सुमन कुमारी जीवन और मौत से जूझ रही है।

घटना की सूचना पर दलसिंहसराय पुलिस ने बाप-बेटे का शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। बबलू कुमार दास अपनी पत्नी सुमन कुमारी को वट सावित्री का पर्व कराने के लिए अपनी बहन के यहां दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के महनैया गांव जा रहे थे। इसी दौरान एनएच 28 पर बल्लो चक के पास बेगूसराय की ओर से आ रही एक पिकअप ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। इससे मौके पर ही बबलू दास और उनके पुत्र कार्तिक की मौत हो गई जबकि हल्ला होने पर जुटे लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी उनकी पत्नी सुमन कुमारी को दलसिंहसराय के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है। जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। जख्मी महिला के बयान के आधार पर दोनों मृतक की पहचान हुई है। उधर घटना के बाद पुलिस ने पिकअप जब्त कर लिया है।

क्या कहती है पुलिस

दलसिंहसराय थाना अध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया था। मृतक पिता-पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। महिला का उपचार निजी क्लीनिक में चल रहा है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है अभी तक मृतक के परिजन नहीं पहुंचे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!