Tuesday, January 14, 2025
Samastipur

अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच के दौरान Samastipur जिले मे 17 सेंटर किया गया सील,मचा हरकंप

Samastipur।शहर में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच रविवार को एसडीओ ने किया। इस दौरान करीब 13 सेंटर की जांच की गई। इसमें तय मानक पर खड़े नहीं उतरने वाले 6 सेंटर को सील किया गया। साथ एक फर्जी चिकित्सक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए युवक की पहचान शहर के एक अल्ट्रासाउंड के डायरेक्टर मो इसनैम के रुप में हुई। वह अपने आप को डाक्टर बता रहा था। जबकि जांच के दौरान वह फर्जी निकला। सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार पीसीपीएनडीटी एक्ट का अनुपालन अल्ट्रासाउंड केंद्रों में हो रहा है या नहीं इसी को लेकर शहर के इलाके में चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर का भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान 6 केंद्रों को मानक के अनुरूप नहीं पाया गया।

इसके बाद इन केंद्रों को तत्काल सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कई केंद्रों पर यह बात भी सामने आई कि वहां नए मशीनों को बदला गया है। लेकिन इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी गई है। जबकि नियमानुसार आधुनिक मशीन लगाने पर इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देनी है। एसडीओ के इस कार्रवाई की भनक लगते ही शहर के कई अल्ट्रासाउंड सेंटरों के शटर गिरने शुरू हो गए। लोग सेंटर को बंद कर निकलने लगे। इससे जांच के दौरान कई सेंटर पर ताले लटकते नजर आए। बताते चलें कि इन दिनों शहर में कई अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों का संचालन हो रहा है।

दलसिंहसराय मे मीरा अल्ट्रासाउंड एवं प्रिया क्लीनिक स्थित अल्ट्रासाउंड संचालन केंद्र को किया गया सील ।

जिलाधिकारी समस्तीपुर के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद्र प्रकाश,अंचल अधिकारी राजीव रंजन,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.रामचंद्र सिंह के द्वारा दलसिंहसराय शहरी क्षेत्र के 10 अल्ट्रासाउंड संचालन क्लीनिक की जांच की गई.वही जांच के क्रम में तीन अल्ट्रासाउंड संचालन क्लीनिक बंद पाई गई एवं दो क्लीनिक पर अल्ट्रासाउंड का संचालन नहीं हो रहा था.वही जांच के क्रम में मानक के अनुरूप अल्ट्रासाउंड का संचालन नहीं पाए जाने के कारण दो अल्ट्रासाउंड को अधिकारियों ने सील कर दिया. जिसमें हॉस्पिटल रोड स्थित बाबा हॉस्पिटल में संचालित मीरा अल्ट्रासाउंड एवं प्रिया क्लीनिक मंसूरचक रोड स्थित अल्ट्रासाउंड संचालन केंद्र को सील कर करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

रोसड़ा में अवैध रूप से संचालित 5 अल्ट्रासाउंड सेंटर को किया गया सील

डीएम के निर्देशानुसार जिले भर में संचालित अवैध अल्ट्रासाउंड संचालकों के खिलाफ इन दिनों प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। रविवार को वैध- अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों के खिलाफ अचानक हुए कार्रवाई से अल्ट्रासाउंड संचालकों में हड़कंप मच गया। शहर में वैध- अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच के लिए रोसड़ा एसडीओ मोहम्मद मुस्तकीम के नेतृत्व में बनी जांच टीम जिसमें रोसड़ा प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी उपेंद्र राम, बीडीओ अनुरंजन कुमार, सीओ आम्रपाली यादव, आरओ लव कुश कुमार द्वारा शहर के 8 अल्ट्रासाउंड सेंटरों के वैद्य कागजातों, डॉक्टरों की उपस्थिति , रेडियोलॉजिस्ट की उपस्थिति, सेंटर की साफ-सफाई, के अलावा अन्य बिंदुओं की जांच की गयी ।
टीम द्वारा जांच उपरांत समय पर कागजातों को प्रस्तुत नहीं करने, डॉक्टर तथा रेडियोलॉजिस्ट के अनुपस्थित रहने, सेंटर में उचित साफ-सफाई नहीं होने की स्थिति में अल्ट्रासाउंड सेंटरों को अवैध मानते हुए, अवैध रूप से संचालित कुल पांच अल्ट्रासाउंड सेंटर जिनमें पटना डिजिटल अल्ट्रासाउंड, सौरव अल्ट्रासाउंड, आनंद अल्ट्रासाउंड, मां गायत्री अल्ट्रासाउंड, श्री डिजिटल अल्ट्रासाउंड को सील कर दिया गया। अल्ट्रासाउंड सेंटरों की सील किए जाने की खबर मिलते ही अन्य अवैध अल्ट्रासाउंड संचालक सेंटर को बंद कर फरार हो गए।वही मोहद्दीनगर व मोहनपुर मे भी 5 अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच के दौरान सील किया गया ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!