Wednesday, November 27, 2024
Patna

बिहार मे 24 जोड़ी वर-वधुओं की कराई गई दहेज मुक्त सामूहिक विवाह,आशीर्वाद व गिफ्ट देकर किया गया विदा 

बिहार/लखीसराय। श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को सुप्रसिद्ध अशोक धाम मंदिर में 24 जोड़े नव वर-वधू को सामूहिक रूप से दहेज मुक्त विवाह संस्कार संपन्न कराया गया। विदित हो कि ‌पिछले 20 वर्षों से श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव ट्रस्ट के तत्वावधान में सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े समाज के वर- वधु की शादी इंद्रदमनेश्वर महादेव परिसर में करवाई जाती है। इस दौरान अब तक लगभग 500 से ज्यादा लोगों की शादियां कराई जा चुकी है। इसका मुख्य उद्देश्य दहेज मुक्त एवं बाल विवाह मुक्त समाज का निर्माण कराना है ।सामूहिक विवाह के भव्य इस आयोजन के प्रायोजक हीरामणि–नवल कानोडिया परिवार हैं । जिनका सामाजिक कार्यों एवं दायित्व निर्वहन में अहम भूमिका रहती है।                   

 

इस दौरान सुप्रसिद्ध अशोक धाम मंदिर परिसर में 24 जोड़ों को शादियां संपन्न कराई गई।इस अवसर पर जिलाधिकारी लखीसराय सह ट्रस्ट के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, बिहार विधान सभा के प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्ष रविरंजन कुमार उर्फ टनटन जी, ट्रस्ट के सचिव डा श्याम सुंदर प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया, डा कुमार अमित, डा कंचन कुमार, डा हरिप्रिया, हीरामणि सिंघानिया, प्रो मनोरंजन कुमार, लायन सचिव संजीव कुमार स्नेही, विजय कुमार बंका, प्रभात रंजन कुमार, रंजन कुमार स्नेही एवं अन्य सहयोगी की भूमिका में उपस्थित दिखे।

 

मौके पर विवाहित नव दंपत्ति वर वधु को शुभ विवाह के अवसर पर वस्त्र और अन्य दैनिक उपयोग में आने योग्य सामान बतौर सौगात भेंट किया गया। जिसमें वर वधु को घड़ी, चांदी का आभूषण, रसोई घर के उपयोग के लिए समुचित बर्तन, टेबल फैन, वर -वधु के दोनो पक्षों को भोजन और विदाई में मिठाई भेंट किया गया।इस भव्य कार्यक्रम आयोजन का मुख्य उद्देश्य दहेज प्रथा एवं बाल विवाह को रोकने की दिशा में एक सामूहिक प्रयास है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!