Friday, January 24, 2025
Patna

डीएम ने किया आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण,बच्चियों से किया पूछ-ताछ

शिवहर। आज जिला पदाधिकारी राम शंकर द्वारा अम्बेडकर आवासीय बालिका विद्यालय, पूरनहिया का निरीक्षण किया गया। मौक़े पर उप-विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राकेश कुमार,जिला कल्याण पदाधिकारी कौशल कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरनहिया आशीष कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।

निरीक्षण क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजी, विद्यालय एवं छात्रावास का निरीक्षण किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा खाना के बारे में, पढ़ाईं के बारे में, खेल-कूद के बारे में एवं अन्य समस्याओं के बारे में वहाँ उपस्थित बच्चियों से पूछ-ताछ किया गया।

जिला पदाधिकारी एवं उप-विकास आयुक्त द्वारा स्वयं वहाँ खाना खाया गया। बच्चियों द्वारा कुछ विषयो में शिक्षकों की कमी एवं खेल कूद की और सामग्री उपलब्ध करने के लिए अनुरोध किया गया। जिसके शीघ्र निराकरण हेतु जिला कल्याण पदाधिकारी को निदेश दिया गया।

साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चियों के लिए आवश्यक संख्या में कम्प्यूटर सिस्टम उपलब्ध कराने का भी निदेश दिया गया। एवं स्थायी विद्यालय एवं छात्रावास के निर्माण हेतु ज़मीन चिन्हित करने को अंचलधिकारी पूरनहिया एवं जिला कल्याण पदाधिकारी को निदेश दिया गया।शिवहर से रवि किशन साहू की रिपोर्ट.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!