Friday, January 10, 2025
Patna

डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने किया ग्राम पंचायतों का निरीक्षण एवं अनुश्रवण,योजनाओं की ली जानकारी

लखीसराय.राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले भर में बुधवार को बड़हिया एवं लखीसराय प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों का जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों की ओर से अलग-अलग पंचायत स्तरीय निरीक्षण एवं अनुश्रवण किया गया ।

 

मौके पर जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार के द्वारा बड़हिया प्रखंड के ऐंजनी घाट ग्राम पंचायत के विभिन्न गांवों का निरीक्षण किया गया ।
मौके पर जिलाधिकारी की ओर से सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का निरीक्षण किया ।
मौके पर जिलाधिकारी की ओर से ऐंजनी घाट ग्राम पंचायत के पक्की गली नली योजना, जन वितरण प्रणाली ,आंगनवाड़ी केंद्र सहित सरकार प्रायोजित 15बिंदुओं पर विशेष रुप से अनुश्रवण किया गया।
मौके पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस बीच बड़हिया एवं लखीसराय प्रखंड के अन्य ग्राम पंचायतों में भी विभिन्न पदाधिकारियों की ओर से ग्राम पंचायत स्तरीय योजनाओं का निरीक्षण एवं अनुश्रवण किया गया। इस दौरान लखीसराय सदर प्रखंड के खगौर ग्राम पंचायत में सहायक निदेशक अमित विक्रम की ओर से खगौर ग्राम पंचायत में संचालित सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया गया।

 

 

मौके पर सहायक निदेशक अमित विक्रम की ओर से वृंदावन गांव अवस्थित मध्य विद्यालय की पठन-पाठन व्यवस्था को देख बेहद संतोष प्रकट किया गया। मौके पर उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ एमडीएम योजना की बारीकी से निरीक्षण किया। जिसके बाद वृंदावन गांव के वार्ड नंबर 13 में अवस्थित मिनी आंगनवाड़ी केंद्र एवं हर घर नल जल योजना के लिए लगाए गए वाटर टैंक का भी अवलोकन कर लोगों से नल जल योजना इस समुचित पेयजल आपूर्ति सहित आंगनवाड़ी संचालन की जानकारी ली । इसके अलावा ग्राम पंचायत के पीडीएस दुकान का भी अवलोकन किया । मौके पर मुखिया नाजिका खातून, पूर्व मुखिया मोहम्मद इरफान, वार्ड सदस्य अजय कुमार यादव ,सुरेंद्र मांझी, पंचायत सचिव भोला भगत सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी गण मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!