Thursday, January 23, 2025
Lakhisarai

बिहार कुमार प्रजापति समन्वय समिति की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

लखीसराय। बिहार कुमार प्रजापति समन्वय समिति की जिला स्तरीय बैठक रविवार को अमरजीत प्रजापति के आवास पर राजेंद्र पंडित की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।

 

जिसमें आगामी 31 मई 2023 पटना बापू सभागार में होने वाले सम्मेलन की तैयारी में लगे सभी प्रखंड अध्यक्ष ,सचिव ,कोषाध्यक्ष के साथ विस्तृत जानकारी ली गई। राष्ट्रीय कुम्हार महासभा के राष्ट्रीय युवा मुख्य महासचिव सह लखीसराय जिला सचिव अमरजीत प्रजापति के द्वारा कहा गया कि में कहा गया कि 30 मई की रात में 7:00 बजे ईएम यू ट्रेन से सभी प्रजापति भाइयों को पटना के लिए प्रस्थान करना है। इस दौरान सम्मेलन में लंबित मांग कुम्हार जाति को अनुसूचित जाति में शामिल किये जाने, माटी कला बोर्ड का गठन करने, सत्ता में राजनीतिक भागीदारी देने आदि की मांगों पर सरकार से गुहार लगाई जाएगी।

 

श्री अमरजीत प्रजापति ने कहा कि अगर आने वाले समय में बिहार सरकार इन मांगों को नहीं सुनी तो इस समाज के लोगों की ओर से 2024 एवं 25 के होने वाले चुनाव में गोलबंद होकर के इसका विरोध करेंगे। जो पार्टी कुम्हार के हित के बारे में सोचेगा हम लोग उसी को वोट देंगे । बैठक में रामस्वरूप पंडित, शिवनंदन पंडित, पारस पंडित, कपिल देव पंडित ,दिनेश पंडित, राजू पंडित, महेंद्र पंडित ,संजय प्रजापति ,महेश पंडित, नंदन पंडित ,संजय पंडित, राजेश पंडित, नरेश कुमार, अर्जुन पंडित, अशोक पंडित के अलावे जिला कार्यसमिति के सभी सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!