Tuesday, January 14, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में नदी किनारे मिला अधेड़ का शव:शरीर पर नहीं हैं जख्म के निशान

समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर ओपी क्षेत्र के रन्ना गांव में बुधवार को करेह नदी किनारे में एक अधेड़ के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान उसी गांव के स्वर्गीय मकसूदन मंडल के पुत्र ब्रह्मदेव मंडल 50 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर शिवाजी नगर ओपी की पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। घटना के संबंध में मृतक का पुत्र राजा मंडल ने बताया कि रात को खाना खाने के बाद दलान पर सोने चले गए थे। सुबह काफी देर तक उनका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिवार के लोगों ने उनकी खोजबीन शुरू की। इसी दौरान नदी की ओर गए लोगों ने देखा कि नदी के किनारे में उनका शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद मामले की जानकारी शिवाजी नगर ओपी पुलिस को दी गई।

शरीर पर नहीं है जख्म के निशान

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने बताया कि मृतक के शरीर पर कहीं भी जख्म के निशान नहीं है। जिस कारण यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ब्रह्मदेव मंडल की हत्या की गई है। अथवा किसी दूसरे कारण से उसकी मौत हुई है। मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। मौत का सही कारण स्पष्ट नहीं होने पर डॉक्टर ने मृतक के बेसरा को पिजर्व कर लिया है।

किसी से नहीं है दुश्मनी

मृतक के पुत्र राजा ने बताया कि उसके पिता की किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है। बावजूद उनकी मौत कैसे हुई यह पहेली बना हुई है। क्योंकि उनका शव नदी किनारे पड़ा हुआ था, इसलिए शक हो रहा है।

शिवाजी नगर के ओपी प्रभारी का बयान

शिवाजी नगर के ओपी प्रभारी कमल राम ने बताया कि इस मामले में तत्कालीन यूडी केस दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने की प्रतीक्षा की जा रही है। अगर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हत्या हुआ तो हत्या की प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। क्योंकि मौत के बारे में परिवार के लोग भी अभी कुछ नहीं बोल पा रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!