Thursday, January 9, 2025
CareerSamastipur

दलसिंहसराय की बेटी निशा ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा मे लाया 83 वां रैंक,लोगो ने दिया बधाई

दलसिंहसराय ।कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा- 2022 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया.इसमें देशभर के 2798 अभ्यर्थियों का जेई के पद पर चयन हुआ है.इसमें दलसिंहसराय शहर की एक छात्रा भी सफल हुई है.मोल्विचक नवादा निवासी नवीन कुमार साह की पुत्री निशा कुमारी का पूरे देश मे 83 वां रैंक आया है

 

 

.जिससे उनके परिजनों में खुशी का माहौल है.निशा कामेश्वर नारायणा सिंह पॉलीटेक्निक कॉलेज समस्तीपुर की छात्रा है.उनके पिता नवीन बताते है कि वह शुरू से ही पढ़ने में काफी तेज थी.निशा पहली बार परीक्षा में बैठी थी और सफल हुई.उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों में प्रमाण पत्रों की जांच के लिए बुलाया जाएगा.उसके बाद नियुक्ति दी जाएगी.

 

निशा के चयन पर जदयू नेत्री स्वीटी प्रिया,राजद के चन्दन प्रसाद,राज दीपक,महेंद्र कुमार,बीजेपी के मनीष बरनवाल,शम्भू साह,वीरेंद्र झा सहित प्रशांत कुमार पंकज,मो.सुलेमान,प्रो.राम भरत ठाकुर,विवेक दत्त सहित कई लोगो ने बधाई दिया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!