Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:RB College में व्याख्यान श्रृंखला का समापन सह प्रमाण- पत्र वितरण समारोह आयोजित, छात्रों को किया गया सम्मानित

दलसिंहसराय! RB College, दलसिंहसराय में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा की अध्यक्षता में आई. क्यू. ए. सी. एवं विविध विभागों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशेष व्याख्यान श्रृंखला का समापन सह प्रमाण- पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर झा ने विविध विभागों द्वारा प्रस्तुत व्याख्यान की समीक्षा करते हुए कहा कि इंसान के जीवन में विद्या ही सबकुछ है। हम ज्ञान की संतान हैं।यह हर परिस्थिति में हमारे साथ रहता है और हमें हर समस्याओं से उबारता है।यह मानव मस्तिष्क का क्रमिक विकास करते हुए उसे सच्चा ज्ञानी मानव बनाता है।हमारे इतिहास में ज्ञान की लम्बी परंपरा रही है ।उस ज्ञान परंपरा को आगे बढ़ाना हमारा परम कर्तव्य है।

इस व्याख्यान श्रृंखला में हमारा प्रयास रहा है कि हम शिक्षा को तकनीक से जोड़ते हुए शिक्षण की बारीकियों का उपयोग कर छात्रों का सर्वोत्कृष्ट विकास करें। व्याख्यान की उत्कृष्टता एवं छात्रों के उत्साह को देखते हुए निर्विवाद रूप से कहा जा सकता है कि हम अपने लक्ष्य में सफल रहे हैं। मैं छात्रों से अपेक्षा करता हूं कि वे व्याख्यान से प्राप्त ज्ञान को जीवन में उतारें, स्वाध्याय करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें और अपने, अपने समाज एवं राष्ट्र का नाम रौशन करें। कार्यक्रम के तहत सभी विभागों के प्राध्यापक एवं सक्रिय छात्रों के उत्साह वर्धन हेतु प्रधानाचार्य महोदय ने उन्हें प्रमाण- पत्र प्रदान किया। मंच संचालन डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रतिभा पटेल ने किया।

मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. विमल कुमार, डॉ. संजीव कुमार साह, सोहित राम, डॉ. अपूर्व सारस्वत, डॉ. सुनील कुमार सिंह, उदय शंकर विद्यार्थी, संजय कुमार सुमन,अभय कुमार सिंह, डॉ. राजकिशोर, अनूप कुमार, डॉ. शशिभूषण सिन्हा, अकील अहमद, डॉ . ज्वाला प्रसाद राय, शिवानी प्रकाश, डॉ. पुतुल कुमारी, डॉ. रितु किशोर, डॉ. रोमा सेराज, डॉ. जूही कुमारी, डॉ. पशरुल इस्लाम, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. धीरज कुमार, डॉ. प्रकाश कुमार अग्रवाल, डॉ. दिनेश कुमार सिंह, डॉ. अविनाश कुमार प्रसाद आदि सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। राष्ट्र गान की सामूहिक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!