Friday, January 10, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;कॉलेज में जुलूस निकाल किया कुलपति एंव कुलसचिव का पुतला दहन

 

दलसिंहसराय संयुक्त छात्र संगठन मोर्चा के आह्वान पर आर. बी.कॉलेज कैंपस में छात्र संघ ने जुलूस निकाल कर समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में स्थाई प्रधानाचार्य नियुक्त करने,आंदोलनरत छात्रों को गाली देने वाले सहायक प्रोफेसर डॉ. राहुल मनहर पर कार्रवाई करने को ले कॉलेज परिसर में एलएनएमयू के कुलपति एंव कुलसचिव का पुतला दहन किया.वही एक सभा का आयोजन किया गया.जिसमें एसएफआई नेता कुंदन कुमार,आइसा अनुमंडल संयोजक नितीश राणा,आइसा के नेता जिला कमिटी सदस्य उदय कुमार,नेता मो.अरशद,कॉलेज प्रतिनिधि उदय कुमार ने संयुक्त रूप से सभा को संबोधित करते हुए

 

कहा कि समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में स्थाई प्रधानाचार्य नियुक्त करने, पढ़ने -पढ़ाने की माहौल बनाने वाले शिक्षक- शिक्षिका का स्थानांतरण वापस लेते हुए समस्तीपुर में पदस्थापित करने, नियमित वर्ग संचालन के मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की.वही छात्र नेताओ ने कहा कि विगत वर्षो से छात्र- छात्राओं समेत अन्य छात्र संगठन आंदोलन कर रहे है लेकिन छात्र हित में कोई सकारात्मक पहल विवि द्वारा नहीं किया.

 

जिसके खिलाफ संयुक्त छात्र संगठन मोर्चा समस्तीपुर कॉलेज गेट पर आंदोलन कर रहे थे.उस आंदोलनरत छात्रों को सहायक प्रोफेसर डॉ राहुल मनहर द्वारा अभद्र गाली गलौज की गई.लेकिन अभी तक कुलपति -कुलसचिव संवेदनहीन बने हुए हैं.जिसके खिलाफ संयुक्त छात्र संगठन मोर्चा के जिला व्यापी प्रतिरोध मार्च कुलपति -कुलसचिव की पुतला दहन कार्यक्रम के तहद कॉलेज गेट पर पुतला दहन किया.

 

साथ ही कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो 25 माई को विश्वविद्यालय घेराव किया जायेगा.मौके पर अनिल कुमार,विकाश कुमार कन्हैया यादव,नीरज कुमार,विकाश शर्मा इत्यादि मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!