Friday, January 10, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;दुल्हन का भाई सहित दो युवक गिरफ्तार,जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग में युवक को मारी थी गोली

दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता उत्तरी गांव में बीते 17 व 18 मई की रात बारात के दौरान हर्ष फायरिंग में पूसा थाना क्षेत्र के बिशनपुर बथुआ गांव के रामशंकर सिंह के पुत्र अमन कुमार को गोली लगने से मौत हो गई थी.इसे लेकर मृतक के परिजनों द्वारा लड़की के भाई राहुल कुमार एंव उसके दोस्त कुंदन कुमार पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी.इस मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है।

इस सम्बंध में आज डीएसपी दिनेश कुमार ने अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता उत्तरी गांव में बीते 17 व 18 मई की रात टुनटुन राय की बेटी की शादी में जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग में पूसा थाना क्षेत्र के अमन कुमार 20 वर्ष को गोली लगने से मौत हो गई थी.इसे लेकर मृतक के परिजनों द्वारा दो युवकों को नामदर्ज एंव अन्य को अज्ञात कर एफआईआर दर्ज करवाया था.जिसके बाद मेरे नेतृत्व में अंगार घाट थाना अध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्य सहित अन्य पुलिस बल द्वारा छानबीन करते हुए राहुल व कुंदन को गिरफ्तार किया गया है.राहुल गोली भर कर देने वाला था और कुंदन गोली चला रहा था.इसे लेकर लड़की के पिता से भी पूछताछ की जा रही है.

कैसे हुई थी पूरी घटना

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रात चैता उतरी गांव के टुनटुन राय की बेटी की शादी थी। इसी दौरान बारात करपुरीग्राम से आयी हुई थी। लोगों ने बताया कि जयमाला के दौरान एक युवक पंडाल में फायरिंग कर रहा था। लोगों ने बताया कि युवक द्वारा दो राउंड गोली चलाई गई। जबकि तीसरी गोली उसकी फंस गई गोली छुड़ाने के दौरान ही अचानक चली गोली अमन के सिर में जा लगी, जिससे अमन की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद शादी समारोह के दौरान अफरा-तफरी मच गई। बाराती और शरारती दोनों मौके से फरार हो गए। हालांकि लड़की वालों ने लड़का को आंगन में ले जाकर जल्द ही शादी संपन्न करा दी गई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!