Friday, January 10, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;रामपुर जलालपुर में साइकिल दुकानदार से हुई विवाद तो कट्टा लेकर आया पिता,ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौपा

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रामपुर जलालपुर गांव में एक साइकिल दुकानदार एंव बेटे के विवाद में देशी पिस्टल के साथ आए पिता को दुकानदार ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र बाजोपुर निवासी नंदलाल महतो के पुत्र ऋषिकेश कुमार के रूप में हुई है.वही  पुलिस ने दुकानदार रामपुर जलालपुर निवासी जय नारायण राय के पुत्र अमरजीत कुमार के द्वारा दिये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

अमरजीत कुमार ने दिए आवेदन में बताया है कि गुरुवार की शाम ऋषिकेश कुमार मोटरसाइकिल से मेरे दुकान पर आया और मेरा कॉलर पकड़ मेरे साथ मारपीट करते हुए बोला मेरे बेटा  के साथ बदतमीजी किया है.तो मैंने बोला की मैने आपके बेटा के साथ कोई बदतमीजी नही किया है.शोरगुल सुन मेरे आपस के लोग के साथ सड़क से गुजर रहे लोग जुट गए.

इसी दौरान मेरी नजर ऋषिकेश के कमर पर पड़ी जँहा वह एक हथियार रखा हुआ था.जब तक मैं उसे निकलने की सोच ही रहा था की अमरजीत ने कमर से हथियार निकाल कर चमकने लगा.जिसके बाद जुटे लोगो ने किसी तरह हथियार छीन कर उसे पकड़ लिया और इस बात की सूचना दलसिंहसराय पुलिस को दिया.सूचना पर पहुंची पुलिस ने हथियार के सात ऋषिकेश को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.पुलिस ने ऋषिकेश की बाइक भी अपने साथ ले गई है.थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया अमरजीत के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायलय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!