दलसिंहसराय:कन्या मध्य विद्यालय में मनाया गया महाराणा प्रताप की जयंती
दलसिंहसराय,शहर में स्थित कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय में महाराणा प्रताप जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया.चेतना सत्र में प्रधानाध्यापक रामानुराग झा की अध्यक्षता में आयोजित सभा में महाराणा प्रताप के तैल चित्र पर प्रधानाध्यापक एवं वरीय शिक्षक राहुल कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से माल्यार्पण किया गया.शिक्षक अंजनी कुमार, सुजाता कुमारी, राधिका कुमारी, संतोष पाठक, मनोज कुमार सिन्हा, अर्चना कुमारी, रेखा देवी के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित किया गया.
साथ ही बाल संसद के प्रधानमंत्री दुर्गा कुमारी अपने सभी मंत्रियों के साथ पुष्पांजलि अर्पित किया.प्रधानाध्यापक ने बच्चों को संबोधित करते हुए महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा बताया कि इनकी जयंती हर वर्ष ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को मनाया जाता है.महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया उदयपुर,मेवाड़ में सिसोदिया राजवंश के राजा थे. उनका नाम इतिहास में वीरता,शौर्य,त्याग,पराक्रम और दृढ प्रण के लिये अमर है.इस अवसर पर मनोज कुमार ठाकुर,मारनी देवी,सुमन देवी एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे.