Friday, January 10, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:दहेज के लिए ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या:शव को गायब किया,फरार

अनुमण्डल अंतर्गत विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के गढ़सिसई गांव में आठ साल पूर्व ब्याही गयी विवाहिता को ससुराल वालों ने हत्या कर शव को साक्ष्य छुपाने की नीयत से गायब कर दिया।

विवाहिता के पिता ने आरोप लगाया है कि पांच लाख रुपए के लिए उसके ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर दी। इस संबंध में मृतिका के पिता अंगार घाट थाना क्षेत्र के हरपुर रेवाड़ी गांव निवासी चंद्रबली दास ने रविवार को विद्यापतिनगर थाना में दामाद सहित तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

चंद्रबली दास ने अपने आवेदन में बताया है कि गढ़सिसई निवासी नारायण दास के पुत्र कन्हैया कुमार के साथ अपनी बेटी पूजा कुमारी की शादी 2015 में हिन्दू रीति-रिवाज़ के तहत की थी। शादी में उपहार स्वरूप तीन लाख रुपए नकद राशि, एक बाइक, सोने की चेन, अंगूठी आदि दिए थे।

शादी के कुछ ही दिन बाद उनकी बेटी को दामाद और ससुराल बाले प्रताड़ित करने लगे। बार-बार मारपीट की सूचना पर पंचायत भी हुई। रविवार को सुबह बेटी के घर के किसी पड़ोसी ने उन्हें सूचना दी कि आपकी बेटी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए जा रहे हैं। मृतिका के दो बच्चे सिदार्थ कुमार 7 वर्ष एवं प्रीति कुमारी 3 वर्ष का कुछ पता नहीं चल रहा है।।

सूचना पाकर वह बदहवास बेटी के घर पहुंचा तो देखा की घर में ताला लटका हुआ था और लोग फरार थे। उसने बताया कि मामले की जानकारी विद्यापतिनगर थाना को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कोई मिला नही।

मृतिका पूजा के पिता द्वारा दामाद कन्हैया कुमार, ससुर नारायण दास, सास निर्मला देवी, सहयोगी राजेश कुमार दास सहित कुल चार लोगों पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार ने बताया कि मामले की शिकायत के पश्चात पुलिस छानबीन में जुट गई है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!