दलसिंहसराय:देश व समाज निर्माण में श्रमिकों के योगदान की महत्वपूर्ण भूमिका इस:- संतोष सिंह
दलसिंहसराय । देश व समाज निर्माण में श्रमिकों के योगदान की महत्वपूर्ण भूमिका है। श्रमिकों के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है। इसके लिए श्रमिकों का अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना व उनके अधिकार का संरक्षणद् अति आवश्यक है। उक्त बातें विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर सोमवार को अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति दलसिंहसराय के अध्यक्ष स ह अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश शैलेन्द्र कुमार एंव एसडीजेएम स ह सचिव अभिषेक कुमार की ओर से प्रखंड के बुलाकीपुर पंचायत भवन परिसर में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह ने कही ।
उन्होंने आगे कहा कि श्रमिक देश के विकास की रीढ़ है। यदि श्रमिक परेशान हो तो अधिकारों के प्रति जागरुकता व अधिकारों के संरक्षण के लिए तत्पर है। पैनल अधिवक्ता श्री सिंह ने कहा कि विधिक सेवा समिति दलसिंहसराय में पीड़ित मजदूर अपनी समस्या व शिकायत दर्ज कराकर मामले का निराकरण करा सकता है। जहां से विधिक सहायता व सलाह नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। हर व्यक्ति को अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों की पूर्ति कर संतुलन बनाते हुए देश को आगे बढ़ाने में सहयोग देना चाहिए।
साथ ही नालसा योजना 2015 के तहत श्रमिकों के अधिकारों, बालश्रम प्रतिषेध, नशामुक्ति, नशा उन्मूलन, विधिक सहायता, सलाह से जुड़े कानूनी प्रावधानों के प्रति जागरुकता व कानूनी जानकारी दी गई। मौके पर पीएलवी मो जकारिया , पंकज कुमार , वार्ड सदस्य पिंकी देवी , पिंकी देवी , खुशबू देवी , नंदन दास ,दुखन पासवान , फागुनी दास , महेंद्र सहनी , विनोद महतो ,रामदेव महतो , राजीव कुमार, वार्ड सदस्य दिनेश राम समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे ।शिविर की अध्यक्षता मुखिया गिरिजा देवी ने की ।