Thursday, January 9, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;हाजीपुर- बछवाड़ा रेलखंड स्थित हरपुर बोचहा हाल्ट के समीप अज्ञात युवक का शव बरामद

दलसिंहसराय :- सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर- बछवाड़ा रेलखंड अवस्थित हरपुर बोचहा हॉल्ट के समीप मंगलवार को एक युवक का शव बरामद किया गया। इसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरपुर बोचहा हॉल्ट के समीप मॉर्निंग वॉक के लिए निकले कतिपय ग्रामीणों को रेलवे ट्रैक के नीचे झाड़ी में एक क्षत विक्षत शव पर नजर पड़ा।

 

धीरे धीरे यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई। आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुटनी शुरू हो गई। सूचना मिलने पर पहुंचीं बछवारा जीआरपीएफ व स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू किया।

 

 

 

 

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि शव देखने से यह प्रतीत होता है कि दो-तीन दिन पहले हत्या या आत्महत्या के बाद शव फेंका गया है। उक्त युवक ब्लू रंग का जींस व उजला रंग का टीशर्ट पहन रखा है। जिसकी उम्र करीब 32 से 35 वर्ष की होगी। मृतक का एक पैर भी कटा हुआ था जिससे प्रतीत होता हैं कि युवक की मौत ट्रेन से गिरने की वजह से हुई होगी। दो-तीन दिन पुरानी शव होने की वजह से जीव जंतु भी शव को क्षत विक्षत कर दिया है।

 

 

 

थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार ने बताया कि हमें टेलीफोन के माध्यम से सूचना मिलने पर गश्ती दल को भेजकर मामले की छानबीन शुरू की जा रही है। शव की शिनाख्त करने को लेकर आसपास के पुलिस स्टेशन को सूचना दी गई हैं। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!