Friday, January 10, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;बिजली सॉर्ट सर्किट से लगी आग,तीन घर सहित 3 बकरी जली

दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर सलखननी पंचायत के वार्ड 11 में बिजली सॉर्ट सर्किट से आग लगने से तीन घर जल कर राख हो गया.जिसमें तीन बकरी सहित नगद 20 हजार एंव कई समान जल कर राख हो गया।

 

गृह मालिक लाल सहनी के पुत्र अशोक सहनी,दरोगी साहनी,सुखदेव सहनी ने बताया कि घर मे आग लगने से 3 बकरी जल कर मर गई.वही सभी मिलाकर एक लाख से ऊपर का नुकसान हुआ है।

 

आग की सूचना पर मुखिया पति रजनीकांत रजक,सुधीर कुशवाहा,वार्ड सदस्य पति सुनील कुमार, नरेश सहनी, पूर्व मुखिया जमील अख्तर ,राज कुमार तौसीफ अंसारी, डब्लू कुमार सहित कई ग्रामीण पहुँच कर किसी तरह आग पर काबू पाया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!