Thursday, January 9, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;प्रधानाध्यापिका अंजना कुमारी के सेवा निवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

दलसिंहसराय।प्रखंड अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय बुलाकीपुर में बुधवार को प्रधानाध्यापिका अंजना कुमारी के सेवा निवृत्ति के अवसर पर बिदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता करते हुए मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुमारी विभा ने अंजना कुमारी के व्यक्तित्व एवं उनके द्वारा विद्यालय में दिए गए योगदान की प्रसंशा की एवं उनके सेवानिवृत्ति लाभ से संबंधित प्राधिकारपत्र का लिफाफा हस्तगत कराया गया।

 

मंच संचालन करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल मंत्री रामानुराग झा ने शिक्षिका के एक ही विद्यालय में 24 वर्षो की सेवा का बखान किया गया.वही सभी ने मिलकर प्रधानाध्यापिका को मिथिला विधिविधान से पाग,चादर,फूल माला पहना कर सम्मानित किया।

 

साथ ही सभी के द्वारा उन्हें उपहार भी दिया गया.मौके पर मध्य विद्यालय चकहबीब के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार झा,मध्य विद्यालय रघुवरपुर के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार झा,मिथिलेश कुमार, प्रमोद कुमार,वीरेंद्र कुमार,प्रियंका कुमारी,विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष,सचिव सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका ग्रामीण अभिभावक छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!