Wednesday, January 15, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;वृद्ध लाभार्थियों के बीच डिजिटल श्रवण यंत्रों का वितरण

दलसिंहसराय,ब्लॉक परिसर स्थित बुनियाद केंद्र में सक्षम,बीआईएसपीएस योजना के तहत ज़रूरतमंद वृद्ध लाभार्थियों के बीच डिजिटल श्रवण यंत्रों का वितरण प्रभारी केंद्र प्रबंधक सुप्रिया कुमारी के नेतृत्व में किया गया.सुप्रिया कुमारी ने बताया कि अनुमंडल अंतर्गत वृद्ध ,दिव्यांग एवं बिधवा जनों का बुनियाद केंद्र के अंतर्गत फिजियो(घुटना, गर्दन,हाथ पैर,कमर आदि का दर्द फिजिओथेराॅफी के माध्यम से उपचार),आँख जाँच एवं चश्मा वितरण,कान जाँच एवं श्रवण यंत्र वितरण तथा अन्य सुविधा दी जा रही है.

कार्यक्रम के पूर्व में संयुक्ता कुमारी के द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को कान जाँच कर 14 लाभार्थियों को चिंहित किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लाभुकों को श्रवण यंत्र की ट्रेनिंग दी गई.मौके पर बुनियाद केंद्र के केस प्रबंधक संजीत कुमार,रवींद्र कुमार,उधम चक्रवर्ती एवं राघवेंद्र कुमार मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!