Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;सीबीएसई 10 वीं व 12 वीं मे सफल छात्रों को किया गया सम्मानित

दलसिंहसराय स्थानीय विद्याकुंज में सोमवार को सीबीएसई में सफल छात्रों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर संस्थान के निदेशक विद्या सागर यादव ने बताया कि संस्था इस वर्ष सभी सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करती है। मुख्य अतिथि राजेन्द्र राउत, शैलेन्द्र कुमार, आर. के. ज्वेल ने छात्रों को आगे बढ़ने की शुभकामना दी। मौके पर शिक्षक राजेश कुमार, आडवाणी, सुदर्शन आदि उपस्थित थे।

 

दसवीं मे
मृदुल आर्यम – 91%
आदित्य राज – 86%
शुभम कुमार झा – 81%
ज्योति कुमारी – 79.6%
सरोज कुमार – 75.0%
12 वीं मे
शिखा गुप्ता – 89.2%
वैष्णवी जौहरी – 84.6%
सुरभि सुमन – 83.0%
आयुष ठाकुर – 78.6 प्रतिशत सहित अन्य छात्रों को बेहतर अंक लाने के लिए सम्मानित किया गया ।

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!