Saturday, January 4, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;हर बूथ पर 17 सदस्यों की टीम बनाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को घर घर तक पहुँचाये:बीजेपी 

दलसिंहसराय, नगर मंडल कार्य समिति की बैठक मेन बाजार स्थित बरनवाल सेवा सदन परिसर में जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व मे किया गया.बैठक में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विगत नौ वर्षों के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उसे और बेहतर तरीकों से जनहित के लिए पटल पर कैसे लाया जाए,इस पर चर्चा हुई.साथ ही कार्य समिति को लेकर भी विशेष चर्चाएं की गई.मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष मनीष बरनवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

 

ग्रामीण मंडल पूर्वी में मंडल कार्यसमिति की बैठक भटगामा में वीरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में हुआ.जिसमे संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए ग्रामीण मंडल पूर्वी का अध्यक्ष पुनः वीरेंद्र झा को बनाया गया.कार्यकल में बूथ स्तर पर नए सदस्यों को पार्टी मे जोड़ने का लक्ष्य रखा गया.साथ ही हर बूथ पर 17 सदस्यों की टीम बनाकर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को हर तबके के लोगों तक पहुंचाना है. इसके अलावे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहें मन की बात कार्यक्रम को मंडल स्तर पर आयोजित कर लोगों को दिखलाना है. सभी मुख्य अतिथियों का मंडल अध्यक्ष की ओर से पाग, चादर, ओर माला देकर स्वागत किया गया.

 

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश के नेता अरविंद कुशवाहा, जिला महामंत्री राजीव कुमार चौधरी,प्रदेश  नेता अनिल सिंह,पूर्वी मंडल के प्रभारी नवल किशोर झा, देवकांत झा,मनीष पाठक,संजय चौधरी,बबुआ झा, सुरेश झा, विमल झा,मोहम्मद फैसल,राम नारायण पोद्दार, कृष्ण कुमार,हरे कृष्ण यादव सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे.

 

दूसरी ओर ग्रामीण पश्चिमी मंडल प्रथम कार्यसमिति बैठक सुल्तानपुर घटहो शक्ति केंद्र पर मंडल अध्यक्ष सोनू चौधरी की अध्यक्षता में किया गया.संचालन मनीष पाठक ने किया.कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉक्टर शील राय सहित अन्य बीजेपी नेताओं ने बूथ स्तर से मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पार्टी को ज्यादा से ज्यादा सशक्त बनाकर आम जनमानस में पार्टी की विचारधाराओं को स्थापित किये जाने पर बल दिया.

 

कार्यक्रम में मंडल कार्यसमिति की नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा की गई.जिसमे मंडल महामंत्री अमरेश कुमार राय एवं  गौतम झा,मंडल उपाध्यक्ष अरुण मिश्रा,राम विनोद चौधरी सहित 61 सदस्यों की मंडल कार्यसमिति सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ एवं शक्ति केंद्र प्रमुख की घोषणा की गई.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!