Saturday, January 4, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय ब्रेकिंग:शहर को कराया गया अतिक्रमण मुक्त,वसूल की गई 45 हजार का जुर्माना

दलसिंहसराय:- दलसिंहसराय शहरी क्षेत्र के स्टेशन चौक से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत 32 नंबर रेलवे गुमटी के पास ,थाना चौक, स्टेशन चौक मालगोदाम रोड,महावीर चौक, गुदरी रोड,सरदारगंज चौक तक सड़क के दोनों तरफ मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण कर व्यापार कर रहे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाकर सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराय.

अभियान में सड़क के किनारे ठेला,सड़क किनारे सब्जी बेच रहे अतिक्रमणकारियों एंव नालों को अतिक्रमण कर रखे स्थाई दुकानदारों से सड़क को खाली कराया गया.अनुमंडलाधिकारी प्रिंयका कुमारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारि दिनेश कुमार पांडे के नेतृत्व में नप ईओ सुशील दास डीसीएलआर जन्मेजय शुक्ला, बीडीओ प्रफुल्लचंद्र प्रकाश,अवर निर्वाचन पदाधिकारी रवि रंजन कुमार,सीओ राजीव रंजन,प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी,पुलिस पदाधिकारी शम्भू नाथ चौधरी सहित सभी पदाधिकारियों ने मुख्य मार्गो के किनारे बैठे सब्जी और ठेले लगा कर फल बेच रहे दुकानदारों को हटाया.

भारी संख्या में पुलिस बल की मौजदूगी में चले अभियान के तरह वैसे दुकानदारों से भी सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया,जो दुकान के आगे तिरपाल और बांस का घेरा दुकान चला रहे थे.उसे जेसीबी और ट्रेक्टर के माध्यम से हटाया गया.इस दौरान अतिक्रमण करियो से 45 हजार का जुर्माना भी वसूला गया…

Kunal Gupta
error: Content is protected !!