Sunday, January 12, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय ब्रेकिंग;डीएमयू ट्रेन से घर लौट रहे इंटर के छात्र की रेलवे गुमटी के पास ट्रेन से गिरकर हुई मौत

दलसिंहसराय।बरौनी- समस्तीपुर रेल खण्ड के थाना क्षेत्र के बसढिया 38 नंबर रेलवे गुमटी के पास डीएमयू पसिंजर ट्रेन से घर लौट रहे एक इंटर के छात्र की ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गई.मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के रामनगर चाँद चोर वार्ड 10 निवासी रमेश दास के पुत्र रोहित कुमार (17) के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि रोहित एक दो महीनों से दलसिंहसराय में इंटर फस्ट ईयर की तैयारी करने के लिए रोजाना ट्रेन व बस से अपने दोस्तों के साथ आता जाता था.शनिवार को वह पढ़ाई कर के अपने दोस्तों के साथ 05233 बरौनी समस्तीपुर डीएमयू पसिंजर ट्रेन से दोपहर 12 बजे के करीब नजीरगंज स्टेशन जा रहा था।

इसी बीच वह गेट के पास खड़ा था और अपने दोस्तों से बात कर रहा था.तभी अचानक वह बसढिया के पास
38 नम्बर रेलवे गुमटी के नजदीक गिर गया.जिसके बाद दोस्तो ने ट्रेन को रुकवा गम्भीर रूप से घायल रोहित को दलसिंहसराय अनुमण्डल अस्पताल में भर्ती करवाया.जँहा इलाज के दौरान डियूटी पर मौजूद डॉक्टर संजय कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया.वही इसकी घटना परिजनों व पुलिस को दी गई.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!