Tuesday, January 14, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;बम्बईया हरलाल व मोख्तियारपुर सलखननी में पंच के लिए मतदान आज

दलसिंहसराय,पंचायत उप निर्वाचन 2023 के तहत दलसिंहसराय के बम्बईया हरलाल पंचायत के वार्ड संख्या 7 एंव मोख्तियारपुर सलखननी पंचायत के वार्ड 19 में ग्राम कचहरी पंच के पद को लेकर आज गुरुवार को मतदान होगा.इसे लेकर प्रखण्ड निर्वाचन प्रशाखा में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी प्रफुल चन्द्र प्रकाश एंव थानाध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी द्वारा निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के बैठक कर आवश्यकता दिशा निर्देश दिया.
जिसमें निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि आज सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक बम्बईया हरलाल पंचायत के वार्ड संख्या 7 एंव मोख्तियारपुर सलखननी पंचायत के वार्ड 19 में ग्राम कचहरी पंच के पद हेतु मतदान होगा. जिसे लेकर मोख्तियारपुर में दो एंव बम्बईया में एक मतदान केंद्र बनाया गया है.बम्बईया हरलाल पंचायत के वार्ड संख्या 7 में 246 महिला मतदाता व 272 पुरूष मतदाता कुल 518 मतदाता एंव मोख्तियारपुर सलखननी पंचायत के वार्ड 19 में 255 महिला व 223 पुरूष मतदाता कुल 478 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे.
इसे लेकर मतदान केंद्र पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दिया गया है.साथ ही सभी अधिकारियों को शांतिपूर्ण, भयमुक्त वातावरण में निरपक्ष रूप से मतदान करवाने का निर्देश दिया. वही थानाध्यक्ष व निर्वाची पदाधिकारी ने दोनों मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!