Wednesday, January 15, 2025
PatnaSamastipur

सीएम ने बिहार मौसम सेवा केंद्र का किया शुभारंभ, वही मोबाइल ऐप ‘मौसम बिहार’ का भी लोकार्पण किया

सीएम नितीश कुमार ने शनिवार को बिहार मौसम सेवा केंद्र का एंव मोबाइल ऐप ‘मौसम बिहार’ का लोकार्पण किया। मोबाइल ऐप ‘मौसम बिहार’ मौसम का हाल बताएगी।

 

 

वही पंचायत स्तर तक के मौसम की सटीक जानकारी के लिए मोबाइल ऐप विकसित करने वाला बिहार भारत का पहला राज्य है। बिहार के सभी लोग ‘मौसम बिहार’ मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने ग्राम पंचायत का मौसम पूर्वानुमान प्राप्त कर सकते हैं।

 

बिहार मौसम सेवा केंद्र 24 घंटे कार्यरत रहेगा और लोग दूरभाष एवं मोबाइल ऐप के माध्यम से मौसम संबंधी सूचना प्राप्त कर सकेंगे। बिहार मौसम सेवा केंद्र के माध्यम से प्राकृतिक आपदाओं के पूर्वानुमान की सूचना प्रसारित कर लोगों को सतर्क किया जाएगा जिससे कम-से-कम क्षति होगी। मौसम पूर्वानुमान की सटीक जानकारी होने से राज्य में किसानों को खेती में सुविधा होगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!