Saturday, January 11, 2025
Patna

गायत्री शक्तिपीठ के तत्वावधान में बाल संस्कार समारोह आयोजित

लखीसराय।गायत्री शक्तिपीठ किउल के तत्वावधान में रविवार को क्यूल गायत्री शक्तिपीठ प्रांगण में स्कूली बच्चों के बीच बाल संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

मौके पर स्कूली बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए योग एवं साधना के बारे में अभ्यास कराया गया ।
इस अवसर पर स्थानीय निजी शिक्षण संस्थान के बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया एवं बाल संस्कार कार्यक्रम को ग्रहण किया ।

इस बीच बच्चों को लक्ष्य के अनुरूप सादगी के साथ बेहतर संस्कार ग्रहण करने के बारे में शिक्षा दी गई।
कार्यक्रम के दौरान गायत्री किउल शक्तिपीठ क्यूल के समन्वयक प्रहलाद कुमार, समाजसेवी अविनाश यादव, युवा प्रशिक्षक सौरभ कुमार, अधिवक्ता उमेश चंद्र शरण, पूर्व प्राचार्य बिंदु कुमारी ,नीलम कुमारी , विनोद कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!