Wednesday, January 1, 2025
Patna

माता वैष्णो देवी दर्शनों के लिए जा रही श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार,10 की मौत,50 घायल,सभी बिहार के रहने वाले

माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रही बस खाई में गिरी, 10 लोगों की मौत, 50 घायल, सभी बिहार के लखीसराय के रहने वाले थे |बताया जाता हैं की पंजाब के जिला अमृतसर से वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार हो गई। बस में करीब 75 यात्री सवार थे, जिसमें 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए।(Mata Vaishno Devi Darshan)

 

 

जानकारी के अनुसार अमृतसर से श्रद्धालुओं से भरी बस माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रही थी। इसी बीच जब बस जम्मू कश्मीर के झज्जर कोटली के पास पहुंची तो बस खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि ड्राईवर द्वारा बस का संतुलन खोने से बस खाई में गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे तक उड़ गए।

 

वहीं मौके पर बी.एस.एफ. जवानों और पुलिस अधिकारियों द्वारा राहत कार्य चलाया गया है, जो बस में से यात्रियों को बाहर निकाल रहे है। वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!